India Tour Of Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले प्रैक्टिस पर फोकस करेगी टीम इंडिया, लिया ये बड़ा फैसला

भारत ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ‘ए ’ टीम के साथ तीन दिवसीय मैच रद्द कर दिया है क्योंकि टीम प्रबंधन अतिरिक्त नेट अभ्यास पर फोकस करना चाहता है.

Advertisement
Gautam Gambhir and Abhishek Nayar (Getty) Gautam Gambhir and Abhishek Nayar (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

India cancel intra-squad match: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत का बड़ा फैसला सामने आया है. टीम प्रबंधन ने ‘ए ’ टीम के साथ तीन दिवसीय मैच रद्द कर दिया है. दरअसल, भारतीय टीम अतिरिक्त नेट अभ्यास पर फोकस करना चाहती है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा.

नेट प्रैक्टिस पर रहेगा टीम इंडिया का फोकस

Advertisement

भारतीय टीम 15 से 17 नवंबर के बीच पर्थ में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारत-ए टीम से अभ्यास मैच खेलने वाली थी. भारत-ए टीम फिलहाल अनधिकृत टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. समाचार एजेंसी पीटीआई को पता चला है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर और कुछ सीनियर खिलाड़ी नेट पर अधिक समय बिताना चाहते हैं.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाएगी. ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने का लक्ष्य लेकर जाने वाली भारतीय टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में जगह भी दांव पर लगी है.

समझा जाता है कि वाका की पिच पर्थ स्टेडियम की पिच की तरह है लिहाजा शीर्षक्रम के बल्लेबाज पिच पर अधिक समय बिताना चाहेंगे. ऐसे में टीम के भीतर आपस में मैच से बात नहीं बनेगी क्योंकि अगर कोई बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है तो उसे जल्दी दोबारा पिच पर उतरने का समय नहीं मिलेगा.

Advertisement

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर अभ्यास मैच खेले थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका में पिछले साल सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले जोहानिसबर्ग में टीम के आपस में मैच हुए थे.

भारतीय टीम को इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है. साथ ही तीन तेज गेंदबाजों को रिजर्व के तौर पर सेलेक्ट किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

ट्रैवलिंग रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement