Independence Day 2022: डेविड वॉर्नर से लेकर डेैरेन सैमी तक, स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल हुए विदेशी खिलाड़ी, ऐसे किया विश

भारत आजादी का जश्न मना रहा है और इस जश्न में विदेशी क्रिकेटर्स भी शामिल हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर समेत अन्य कई विदेशी खिलाड़ियों ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. आईपीएल के जरिए ये सभी खिलाड़ी भारत में काफी फेमस हुए हैं और फैन्स का इन्हें भरपूर प्यार मिला है.

Advertisement
David Warner (@IPL) David Warner (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • भारत मना रहा है आजादी का जश्न
  • वॉर्नर समेत कई खिलाड़ियों ने किया विश

भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर चुका है और आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया और देश के कोने-कोने में तिरंगा लहराया जा रहा है. क्रिकेटर्स भी इस जश्न में शामिल हुए हैं और फैन्स को बधाईयां दे रहे हैं. खास बात ये है कि विदेशी क्रिकेटर्स भी भारत को स्वतंत्रता दिवस को बधाई दे रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम के जरिए भारतीय फैन्स को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. डेविड वॉर्नर ने लिखा कि भारत में मौजूद सभी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई. 
 

Advertisement

बता दें कि डेविड वॉर्नर भारत में काफी पॉपुलर हैं, इंडियन प्रीमियर लीग में वह लंबे वक्त तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले. फिर अभी वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, अपने खेल और सोशल मीडिया पर रील्स के जरिए डेविड वॉर्नर ने भारतीय फैन्स को अपना दीवाना बनाया है. 
 

डेविड वॉर्नर के अलावा वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. डैरेन सैमी ने टी-20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी के साथ फोटो डाली और लिखा कि भारत को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई, यहां ही मैंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.

आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदली है और उसमें तिरंगा लगाया है. महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अन्य प्लेयर्स ने ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो बदली है.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement