IND-W vs SL-W: वनडे सीरीज में भारतीय टीम की धमाकेदार शुरुआत, श्रीलंका को चार विकेट से दी शिकस्त

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे में 4 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

Advertisement
Team Ind (@SLC) Team Ind (@SLC)

aajtak.in

  • पल्लेकेल ,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से दी मात
  • दीप्ति शर्मा ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पहले वनडे मुकाबले में 4 विकेट से मात दी है. पल्लेकेले स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित मुकाबले में 172 रनों के टारगेट को भारत ने 12 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया. भारत की जीत में उसके गेंदबाजों की अहम भूमिका रही जिन्होंने मेजबान टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने नहीं दिया. तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 जुलाई को खेला जाएगा.

Advertisement

हरमन-हरलीन की शानदार साझेदारी

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही थी और उसने 17 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद शेफाली वर्मा (35 रन) ने कुछ आक्रामक शॉट लगाकर भारतीय पारी को मोमेंटम प्रदान किया. शेफाली के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने 62 रनों की साझेदारी कर टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया.

हरमनप्रीत कौर ने 44 और हरलीन देओल ने 34 रनों का योगदान दिया. बाद में दीप्ति शर्मा (22) और पूजा वस्त्राकर (21) ने नाबाद पारियां खेलकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया.

ऐसी रही श्रीलंकाई पारी...

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 48.2 ओवरों में ही 171 रनों पर सिमट गई. निलाक्षी डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. वहीं ओपनर हसिनी परेरा ने 37 और हर्षिता मादवी ने 28 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

भारत की ओर से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं पूजा वस्त्राकर ने दो, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने एक-एक विकेट चटकाए.

भारत ने इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. वूमेन्स वनडे विश्व कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम पहली बार वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरी थी. साथ ही मिताली राज के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम का यह पहला वनडे मुकाबला रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement