Advertisement

IND vs PAK Asia Cup 2023 Score Updates: भारत-पाकिस्तान मैच बारिश से धुला, एशिया कप के सुपर-4 में पहुंची बाबर की टीम

aajtak.in | पल्लेकेल | 02 सितंबर 2023, 10:31 PM IST

Asia Cup 2023, India vs Pakistan Live Cricket Score: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (2 अगस्त) को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया. मगर पल्लेकेल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया.

बारिश से धुला भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला. (Getty)

हाइलाइट्स

  • एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ
  • यह पल्लेकेल वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हुआ
  • भारतीय टीम ने पहले बैटिंग कर 266 रन बनाए
  • पाकिस्तान बारिश के कारण बैटिंग नहीं कर सका

Asia cup 2023 India vs Pakistan live cricket score, Updates: मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद पूरी टीम 266 रन ही बना सकी. ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड पार्टरनशिप की. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सस्ते में आउट हुए. 

पाकिस्तानी गेंदबाजों में सिर्फ तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रउफ का जादू ही चला. आफरीदी ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि हारिस ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह को भी 3 विकेट मिले.

एश‍िया कप 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें

10:14 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का अगला मैच नेपाल से

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम अगला मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी. नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान ने 238 रनों से हराया था.

क्लिक करें- टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी सुपर-चार में? जानें गणित

9:55 PM (2 वर्ष पहले)

मुकाबला रहा बेनतीजा

Posted by :- Anurag Jha

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. बारिश के चलते पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. इसके साथ ही पाकिस्तान टीम सुपर-चार में पहुंच गई है.

9:17 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को ये टारगेट मिल सकते हैं

Posted by :- Anurag Jha

मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को ये टारगेट मिल सकते हैं.

30 ओवर- पाकिस्तान को मिलेगा 203 रन का टारगेट
25 ओवर- पाकिस्तान को मिलेगा 180 रन का टारगेट
20 ओवर- पाकिस्तान को मिलेगा 155 रन का टारगेट

9:09 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश फिर से शुरू

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्ता को डकवर्थ लुईस के तहत 36 ओवरों में 226 रनों का संशोधित टारगेट मिला है. हालांकि अंपायर के इस निर्णय पर पहुंचने के कुछ देर बाद फिर से बारिश शुरू हो गई है. यानी अब इस टारगेट को भी रिवाइ़ज किया जाएगा.

Advertisement
8:57 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में अंपायर करेंगा मुआयना

Posted by :- Anurag Jha

बारिश छूट चुकी है और मैदान पर से कवर्स हटाए जा चुके हैं. अंपायर्स 9 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे. अब इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकलेगा. 

8:21 PM (2 वर्ष पहले)

तेज बारिश के कारण मैच फिर रुका

Posted by :- Shribabu Gupta

पल्लेकेल में एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई है. पिच और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है. बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी में देरी हो सकती है. यदि बारिश ज्यादा देर चलती है, तो फिर डकवर्थ लुईस नियम लागू हो सकता है. ऐसे में भारतीय टीम को कुछ मुश्किलें हो सकती हैं.

7:49 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक-ईशान ने पाकिस्तान का बिगाड़ा खेल

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- बारिश बनी विलेन, गेंदबाजों ने उगली आग... पर ईशान-पंड्या ने ऐसे बिगाड़ा पाकिस्तान का खेल

7:45 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम की पूरी पारी 48.5 ओवरों में 266 रन पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. 16 रन बनाने वाले बुमराह को नसीम शाह ने चलता किया.

7:43 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 9वां झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को 261 रनों के स्कोर पर नौवां झटका लगा है. नसीम शाह ने कुलदीप यादव को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. कुलदीप ने चार रन बनाए. 48.3 ओवरों में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 262 रन है. बुमराह 12 और सिराज 1 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:23 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को आठवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को एक और झटका लगा है. नसीम शाह ने 45वें ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को शादाब खान के हाथों कैच आउट कराया. शार्दुल ने सिर्फ तीन रन बनाए. भारत का स्कोर आठ विकेट पर 243 रन है. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव क्रीज पर है.

7:21 PM (2 वर्ष पहले)

जडेजा आउट

Posted by :- Anurag Jha

शाहीन आफरीदी ने भारत को एक और झटका दिया है. शाहीन ने रवींद्र जडेजा को आउट किया, जो विकेटकीपर रिजवान को कैच थमा बैठे. जडेजा ने 22 गेंदों पर 14 रन बनाए.

7:18 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक की शानदार पारी समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या की दमदार पारी का अंत हो गया है. हार्दिक को शाहीन आफरीदी ने पवेलियन लौटाया है. हार्दिक का कैच सलमान आगा ने लपका. हार्दिक ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. भारत का स्कोर 43.2 ओवरों में छह विकेट पर 239 रन है. रवींद्र जडेजा 14 और शार्दुल ठाकुर बिना खाता खेले क्रीज पर हैं.

7:12 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक शतक के करीब

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या शतक की ओर बढ़ रहे हैं. हार्दिक ने अबतक वनडे इंटरनेशनल में शतक नहीं लगाया हुआ है. अब उनके पास इस सूखे को खत्म करने का मौका है. 42.4 ओवरों में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 239 रन है. हार्दिक पंड्या 87 और रवींद्र जडेजा 14 रन पर खेल रहे हैं.

6:53 PM (2 वर्ष पहले)

ईशान किशन आउट

Posted by :- Anurag Jha

ईशान किशन की बेहतरीन पारी का अंत हो गया है. ईशान को हारिस रऊफ ने कप्तान बाबर के हाथों कैच आउट कराया. ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो सिक्स शामिल रहे. ईशान के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने उतरे हैं. 38 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 204 रन है. हार्दिक पंड्या 66 और रवींद्र जडेजा 0 रन पर हैं. हार्दिक और ईशान के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई.

Advertisement
6:40 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक-ईशान ने लगाई क्लास

Posted by :- Anurag Jha

ईशान किशन के बाद हार्दिक पंड्या ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. भारत अब बड़े स्कोर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. 36 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर चार विकेट पर 187 रन है. ईशान किशन 75 और हार्दिक पंड्या 56 रन पर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अबतक 121 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

6:07 PM (2 वर्ष पहले)

ईशान का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

ईशान किशन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ईशान ने 54 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक सिक्स लगाया. ईशान के वनडे इंटरनेशल करियर का यह सातवां अर्धशतक रहा. ईशान ने लगातार चौथे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली है.

5:50 PM (2 वर्ष पहले)

ईशान-हार्दिक ने पूरी की 50 रनों की पार्टनरशिप

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की पारी संभलती दिख रही है. ईशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच 59 गेंदों पर 55 रनों की पार्टनरशिप हुई है. 24 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का चार विकेट पर 122 रन है. ईशान 42 और हार्दिक पंड्या 25 रन पर खेल रहे हैं.

5:35 PM (2 वर्ष पहले)

कहीं भारी ना पड़ जाए रोहित का ये फैसला

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- पाकिस्तान के खिलाफ शार्दुल को मौका देना पड़ेगा भारी? रोहित ने नहीं मानी गंभीर की बात

5:34 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 100 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं. ये 100 रन भारत ने 19.4 ओवरों में बनाए हैं और इस दौरान उसके चार विकेट्स गिरे. फिलहाल ईशान किशन 32 और हार्दिक पंड्या 16 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. हार्दिक ने अपनी पारी में दो चौके लगाए हैं. वहीं ईशान के बल्ले से चार चौका और एक सिक्स निकला है.

Advertisement
5:11 PM (2 वर्ष पहले)

गिल भी पवेलियन लौटे

Posted by :- Anurag Jha

हारिस रऊफ ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है. शुभमन गिल 10 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए हैं. गिल क्रीज पर सेट हो चुके थे और उन्होंने 32 गेंदें खेलीं. 14.2 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 70 रन है. ईशान किशन और हार्दिक पंंड्या बैटिंग कर रहे हैं.

4:59 PM (2 वर्ष पहले)

फिर से शुरू हुआ मुकाबला

Posted by :- Anurag Jha

बारिश रुकने के बाद खेल फिर से शुरू हो चुका है. खेल शुरू होने के बाद ईशान किशन ने हारिस रऊफ की गेंद पर एक जबरदस्त सिक्स लगाया. 12 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन है. ईशान किशन 8 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने अबतक 25 और ईशान ने 9 गेंदें खेली हैं.

4:46 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश के कारण एक बार फिर मैच रुका

Posted by :- Shribabu Gupta

बारिश के कारण एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मैच रुक गया है. मैच रुकने तक भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 51 रहा है. ईशान किशन (2) और शुभमन गिल (6) नाबाद हैं.

4:30 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को लगा तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर सिर्फ 14 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर फखर जमां के हाथों लपके गए. भारत का स्कोर 10 ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 48 रन है. ईशान किशन 0 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:09 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली भी चलते बने

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. शाहीन आफरीदी ने विराट कोहली को भी आउट कर दिया. कोहली एक लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन वह चूक गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट पर जा टकराई. कोहली ने सिर्फ 4 रन बनाए. भारत का स्कोर 6.4 ओवरों में दो विकेट पर 29 रन है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर 1-1 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
4:00 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित आउट

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन आफरीदी ने बोल्ड कर दिया. रोहित ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर- 15/1. विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

3:50 PM (2 वर्ष पहले)

मैदान पर से कवर्स हटे

Posted by :- Anurag Jha

फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. मैदान पर से कवर्स हट गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा हेलमेट पहनकर फिर से मैदान पर उतरने के लिए काफी उत्सुक हैं. शुभमन गिल भी मुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

3:25 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश के चलते खेल रुका

Posted by :- Anurag Jha

पल्लेकेल के मैदान पर बारिश आ गई है. खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 4.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 15 रन है. रोहित शर्मा ने 18 गेंद पर 11 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए. वहीं शुभमन गिल ने खाता नहीं खोला है.

3:08 PM (2 वर्ष पहले)
3:05 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बैटिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत शाहीन शाह आफरीदी ने की. पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत- 6/0. रोहित ने 4 और शुभमन गिल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
2:37 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के ख‍िलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, शमी बाहर

Posted by :- Krishan Kumar

प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,  ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

2:36 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की ये रही प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

2:32 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा ने टॉस जीता, पाकिस्तान के ख‍िलाफ टीम इंडिया का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

Posted by :- Krishan Kumar

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. जबकि अनुभवी मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है. भारतीय टीम दो स्पिनरों कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ मैदान में उतरी है

2:04 PM (2 वर्ष पहले)

भारत-पाकिस्तान मैच के पहले मौसम में सुधार, ग्राउंड से कवर हटे, थोड़ी देर में टॉस

Posted by :- Krishan Kumar

भारत-पाकिस्तान मैच के पहले मौसम में सुधार द‍िख रहा है. ग्राउंड पर बार‍िश को देखते हुए काफी काफी देर तक कवर रहे. लेकिन, अब उसे हटा दिया गया है. थोड़ी देर में टॉस होगा. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मैदान पर रन‍िंंग करते हुए नजर आए.  

1:54 PM (2 वर्ष पहले)

भारत-पाकिस्तान मैच के पहले मौसम में सुधार, नहीं हो रही बार‍िश, ग्राउंड पर कवर मौजूद

Posted by :- Krishan Kumar

भारत-पाकिस्तान के एश‍िया कप में पल्लेकेले में होने वाले मैच से पहले मौसम में सुधार हुआ है. अब बार‍िश नहीं हो रही है, पर ग्राउंड पर कवर अब भी मौजूद है. पाकिस्तानी की टीम पल्लेकेल में मौजूद स्टेड‍ियम में पहुंच चुकी है. 

पाकिस्तानी टीम की एंट्री का वीडियो देखें: 

Advertisement
1:04 PM (2 वर्ष पहले)

पल्लेकेल में मौसम सुधरा, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर वसीम अकरम ने दिया अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप 2023 का मैच आज पल्लेकेल होगा. इस मैच में मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बारे में पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने मौसम का अपडेट भी बताया है. वसीम अकरम ने वीडियो कहा, “बहुत से लोग मुझसे कैंडी के मौसम के बारे में पूछ रहे हैं. जहां मैं रह रहा हूं, वहां बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो रही है. लेकिन आप देख सकते हैं कि मौसम साफ हो रहा है. यहां से मैदान एक घंटे की दूरी पर है. हो सकता है, वहां मौसम अलग हो ”. दरअसल, पल्लेकेल में मैच के दौरान बार‍िश की संभावना जताई गई है.  

इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताब‍िक, फ‍िलहाल पल्लेकेल में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, कहा जा रहा है कि तय समय पर टॉस होगा. ऐसे में मैच होने के आसार बेहद ज्यादा है.

12:44 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तानी टीम कर रही जोरदार प्रैक्ट‍िस, देखें Photos

Posted by :- Krishan Kumar

एश‍िया कप में भारत से भ‍िड़ने जा रही पाकिस्तानी टीम कर रही जोरदार प्रैक्ट‍िस, देखें Photos

12:32 PM (2 वर्ष पहले)

एश‍िया कप से जुड़ा हर बड़ा अपडेट देखने के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: एश‍िया कप 2023 से जुड़ा हर बड़ा अपडेट, खबरें, वीडियो, स्कोरबोर्ड देखने के लिए ये है डायरेक्ट लिंक 

12:29 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के खिलाफ गदर मचाएंगे रोहित-विराट, खतरे में सचिन के 2 बड़े रिकॉर्ड्स

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: पाकिस्तान के खिलाफ गदर मचाएंगे रोहित-विराट, खतरे में सचिन के 2 बड़े रिकॉर्ड्स

11:36 AM (2 वर्ष पहले)

कैसे हारेगा बाबर का पाकिस्तान? रोहित की टीम इंडिया का गेम प्लान आया सामने...

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: बाबर आजम पर लगाम, शाहीन आफरीदी के खिलाफ संयम... पाकिस्तान को पीटने के 5 फॉर्मूले
 

Advertisement
11:29 AM (2 वर्ष पहले)

कुर्सी की पेटी बांध लो... 3 बजे शुरू होगा भारत पाकिस्तान का मैच, देखें टीम इंडिया की जोरदार प्रैक्ट‍िस

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंड‍िया पाकिस्तान के ख‍िलाफ मैच से पहले खूब प्रैक्ट‍िस कर रही है, देखें टीम इंडिया का प्रैक्ट‍िस का ये VIDEO

11:24 AM (2 वर्ष पहले)

भारत-पाकिस्तान के मैच में हैं बार‍िश के आसार

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: भारत-पाकिस्तान के मेच में आज बार‍िश हुई तो क्या होगा? 

 

 

10:36 AM (2 वर्ष पहले)

भारत पाकिस्तान के बीच थ्र‍िलर मुकाबला आज, आंकड़ों में जानेंं क‍िस टीम में ज्यादा दम

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 17वीं बार एक-दूसरे के सामने होंगे. एशिया कप के पिछले 15 सीजन में टी20 और वनडे फॉर्मेट को मिलाकर दोनों टीमें कुल 16 बार आपस में भिड़ चुकी हैं. इन 16 मुकाबलों में से एक मौके पर (साल 1997) नतीजा नहीं निकल पाया था. बाकी के 15 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई.

1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान आपस में 13 मुकाबला खेल चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दे चुकी है. वहीं 5 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. भारतीय टीम पाकिस्तान को 1984, 1988, 2008, 2010, 2012 में एक-एक और 2018 में दो बार हरा चुकी है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ पहला मुकाबला 1995 में शारजाह के मैदान पर जीता था. इसके बाद पाकिस्तान ने 2000, 2004, 2008 और 2014 में भी भारतीय टीम को हराया था.

अगर टी20 फॉर्मेट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच केवल तीन बार एशिया कप में सामना हुआ है. साल 2016 में एक और 2022 में दो मौकों पर दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं. 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. वहीं 2022 में ग्रुप स्टेज में भारत तो सुपर-4 में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई थी. इन आंकड़ों को देखते हुए ये साफ हो गया कि शनिवार को भारत- पाकिस्तान के मैच में रोमांच अपने चरम पर रहने वाला है.

क्ल‍िक करें: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में महामुकाबला आज, जानिए आंकड़ों में कौन किस पर भारी

10:27 AM (2 वर्ष पहले)

बाबर और रोहित जब प्रैक्ट‍िस के दौरान मिले तो क्या हुआ

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: बाबर आजम का यह वीड‍ियो जीत लेगा द‍िल, रोहित शर्मा के पर‍िवार का हालचाल ल‍िया 

 

10:19 AM (2 वर्ष पहले)

व‍िराट और हार‍िस रऊफ में नजर आया याराना, देखें दोनों में मैच से पहले क्या बात हुई, VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

व‍िराट और हार‍िस रऊप में नजर आया याराना, देखें दोनों में क्या बात हुई, VIDEO 

क्ल‍िक करें:  'बॉडी ठीक है?', प्रैक्टिस के दौरान कोहली ने पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी से पूछा और लगाया गले 
 

Advertisement
10:17 AM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान ने भारत के ख‍िलाफ टीम की घोषणा कर दी है, भारत की क्या होगी प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन.

ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.

क्ल‍िक करें: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
 

10:15 AM (2 वर्ष पहले)

रोहित और व‍िराट से बचकर रहना पाकिस्तान, बाबर एंड कंपनी को कर देंगे नेस्तानाबूद, देखें रिकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के पास कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका रहेगा. यदि रोहित इस मैच में दो छक्के लगाते हैं तो वह एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित इस मामले में सुरेश रैना को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 18 छक्के जड़े थे. यही नहीं रोहित एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच सकते हैं. तेंदुलकर फिलहाल एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक (7) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

वहीं विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 36 रन बनाते ही एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे. दरअसल कोहली एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रनों के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ देंगे. धोनी ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कुल 19 मैच खेलकर 648 रन बनाए थे. वहीं कोहली अबतक एशिया कप के ओडीआई फॉर्मेट में 11 मैच खेलकर 613 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे.

विराट कोहली यदि इस मैच में 102 रन बनाते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 321 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने अबतक 265 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं, जिसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल रहे.


क्ल‍िक करें: विराट का बल्ला तैयार... घातक रहेगी शाहीन शाह की रफ्तार, एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच 'महाघमासान'
 

10:07 AM (2 वर्ष पहले)

भारत और पाकिस्तान के ख‍िलाड़‍ियों में मैच से पहले दोस्ती, देखें PHOTOS

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और पाकिस्तान के ख‍िलाड़‍ियों में मैच से पहले दोस्ती, PHOTOS हुए वायरल