IND vs NZ: मुंबई टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली थर्ड अंपायर के गलत निर्णय का शिकार हो गए थे. नतीजतन ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कोहली की वापसी फीकी रही और वह खाता भी नहीं खोल सके. कोहली को गलत आउट देने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है.
जहां वीवीएस लक्ष्मण, वसीम जाफर समेत तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने अंपायर के फैसले को गलत बताया था. लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने तीसरे अंपायर के फैसले का बचाव किया था. डूल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'टीवी अंपायर को ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को पलटने के लिए निर्णायक सबूत खोजने होते हैं. इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं था कि गेंद पहले पैड पर नहीं लगी थी.'
अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न ने इस विवादित फैसले को लेकर अपनी राय रखी है. साइमन डूल के बयान से शेन वॉर्न असहमत थे. उन्होंने ट्वीट किया, 'यह नॉट आउट है. हम हमेशा तकनीक और उसकी सटीकता पर चर्चा करते हैं. मुख्य समस्या तकनीक की व्याख्या है. यहां एक बेहतरीन उदाहरण है, जब स्पष्ट रूप से गेंद पहले बल्ले के किनारे से टकराती है.'
इसके बाद साइमन डूल ने वॉर्न को जवाब देते हुए कहा, 'यह स्पष्ट संकेत है कि आप अपने मुताबिक यह सब कुछ देख रहें हैं. साइड व्यू में जब तक गेंद पैड तक नहीं पहुंचती है, तब तक बल्ला गेंद तक नहीं पहुंचता है, इसलिए यह कहना सही है कि गेंद पैड पर पहले लगी है, क्योंकि यह सीधे उसी लाइन में हुआ.'
क्या था पूरा मामला?
यह पूरा वाकया भारत की पहली पारी के 30वें ओवर में हुआ था. स्पिनर एजाज पटेल की गेंद विराट कोहली के सामने वाले पैड पर टकराई और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के अपील करने के बाद मैदानी अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट करार दिया. मैदानी अंपायर के आउट दिए जाने के बाद कोहली ने डीआरएस का प्रयोग किया.
रिप्ले से पता चल रहा था कि गेंद ने कोहली के बल्ले का किनारा लिया था, लेकिन यह पता लगाना मुश्किल था कि गेंद पैड से टकराने से पहले बल्ले से लगी या दोनों चीजें एक ही समय पर हुईं. तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने मैदानी अंपायर के फैसले के साथ जाते हुए उन्हें आउट करार दिया था.
aajtak.in