IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' हुई रिवील, BCCI ने शेयर की पहली तस्वीर

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' के लिए खेली जाएगी. पहले पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में इसे 'पटौदी ट्रॉफी' कहा जाता था, लेकिन आगामी सीरीज से ठीक पहले इस ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला किया गया.

Advertisement
Tendulkar anderson Trophy Inauguration (Photo-BCCI) Tendulkar anderson Trophy Inauguration (Photo-BCCI)

aajtak.in

  • लीड्स,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला था. इस बार यह टेस्ट सीरीज 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' के लिए खेली जाएगी.

अब 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' का अनावरण 19 जून (गुरुवार) को किया गया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ट्रॉफी की पहली तस्वीर शेयर की है. एक तस्वीर में क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर और पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी नजर आ रहे हैं. इन दो दिग्गजों के नाम पर ही इस ट्रॉफी का नाम रखा गया है.

Advertisement

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में इसे पहले 'पटौदी ट्रॉफी' कहा जाता था, लेकिन आगामी सीरीज से ठीक पहले इस ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने किया था. इस फैसले ने फैन्स के साथ-साथ खुद पटौदी फैमिली को भी नाराज कर दिया.

विवाद बढ़ता देख सचिन तेंदुलकर खुद पूरे मामले में आगे आए. सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई और ईसीबी से अनुरोध किया है कि वे पटौदी की विरासत को सीरीज में बनाए रखने का कोई तरीका खोजें. अब नया रास्ता ये निकाला गया कि टेस्ट सीरीज के विजेता कप्तान को पटौदी मेडल से सम्मानित किया जाएगा. वहीं विजेता टीम 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' अपने पास रखेगी.

वैसे 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' का अनावरण 14 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) के फाइनल के दौरान होना था. लेकिन अहमदाबाद में हाल में हुए विमान हादसे के कारण इसमें देरी हुई. बता दें कि इस प्लेन क्रैश में 53 ब्रिटिश नागरिकों की भी मौत हो गई थी. एयर इंडिया का यह विमान लंदन जा रहा था और उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement