IND vs ENG: 'ये 2 टेस्ट जीते तो टीम इंडिया की मुट्ठी में होगी सीरीज', कंगारू दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना ​​है कि अगर भारत लीड्स और मैनचेस्टर में मैच जीतने में सफल रहता है तो उसके पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पांच मैच की सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से जीत का दावेदार बताया.

Advertisement
Batters Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill. (@BCCI) Batters Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill. (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

भारत और इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज के साथ अपने नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र (World Test Championship cycle) की शुरुआत करेंगे. इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से लीड्स में खेला जाएगा. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना ​​है कि अगर भारत लीड्स और मैनचेस्टर में मैच जीतने में सफल रहता है तो उसके पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पांच मैच की सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से जीत का दावेदार बताया.

Advertisement

हेडन ने जियो हॉटस्टार पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के गेंदबाज इतने अच्छे हैं. उसके कई गेंदबाज चोटिल हैं और कई खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. उसके लिए यही बड़ी चुनौती होगी.’ उन्होंने कहा, ‘उत्तरी इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण होंगे. भारत अगर इन मैच में जीत हासिल कर लेता है तो वह सीरीज अपने नाम कर सकता है.’

भारत के इंग्लैंड के पिछले दौरे के बाद से मेजबान टीम के दो सबसे अनुभवी गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.यही नहीं इंग्लैंड के कुछ प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल हैं. तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण कम से कम पहले तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. उनके साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे और गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से उबर रहे हैं.

Advertisement

इस बीच भारत नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगा. इस तरह से भारत रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद एक नए युग की शुरुआत करेगा. स्टेन ने भारत को हारा हुआ नहीं माना, लेकिन इंग्लैंड को जीत का दावेदार बताया.

शुभमन गिल, फोटो: PTI

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम काफी युवा है. यह कहा जा सकता है कि इंग्लैंड सीरीज जीतने जा रहा है, लेकिन यह बिना संघर्ष के नहीं होने वाला है. मुझे लगता है कि एक या दो टेस्ट ऐसे होंगे जिन्हें भारत अपने नाम कर सकता है.’ दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ने कहा,‘सभी मैच करीबी होंगे. लेकिन हर मैच का नतीजा निकलेगा. मुझे लगता है कि यह 3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में होगा.’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता और संजय मांजरेकर ने भी इंग्लैंड को सीरीज में जीत का दावेदार बताया, लेकिन साथ ही कहा कि मुकाबला काफी करीबी होगा.

दासगुप्ता ने कहा, ‘भारतीय टीम काफी युवा है और उसका कप्तान भी युवा है. टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिससे इंग्लैंड को थोड़ा फायदा मिलेगा. यह (सीरीज) काफी करीबी होगी. मुझे लगता है कि इंग्लैंड 3-2 से जीतेगा.’

मांजरेकर ने कहा,‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड सीरीज जीतने के लिए बेहतर स्थिति में है. वे अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं और भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, इसलिए मुझे लगता है कि इंग्लैंड यह श्रृंखला जीत सकता है.’

Advertisement

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
- पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
- दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
- चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement