Ind vs Eng: ऋषभ पंत ने बनाया करियर का तीसरा शतक, घरेलू जमीं पर पहला

ऋषभ पंत ने जो रूट की गेंद पर छक्के के साथ 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा. 23 साल के पंत का यह तीसरा और भारतीय जमीं पर पहला शतक है. 

Advertisement
ऋषभ पंत ने जड़ा करियर का तीसरा शतक ( फोटो- Getty) ऋषभ पंत ने जड़ा करियर का तीसरा शतक ( फोटो- Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • ऋषभ पंत ने जड़ा करियर का तीसरा शतक
  • पंत का भारतीय जमीं पर पहला शतक
  • अहमदाबाद टेस्ट मैच में बनाए 101 रन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ले से धमाल जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पंत ने शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को संकट से उबारा. पंत ने जो रूट की गेंद पर छक्के के साथ 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा. 23 साल के पंत का यह तीसरा और भारतीय जमीं पर पहला शतक है. 

Advertisement

ऋषभ पंत ने जो रूट की गेंद पर छक्का जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की. हालांकि  शतक लगाने के कुछ देर बाद पंत 101 रनों पर चलते बने. पंत को जेम्स एंडरसन ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया. पंत ने अपना पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था. 2018 के ओवल टेस्ट में  पंत ने 114 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद 2019 में सिडनी टेस्ट में पंत ने  नाबाद 159 रन बनाए थे. 

2021 में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सबसे ऊपर हैं. उन्होंने अब तक 11 पारियों में 764 रन बनाए हैं, जबकि ऋषभ पंत के 515 रन (10 पारियों में) हैं. पंत फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं.

पंत के लिए 2021 काफी यादगार रहा है. उन्होंने सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में 97 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट में नाबाद 89 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया. पंत ने उस ऐतिहासिक  टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा 274 रन बनाए थे. इंग्लैंड के पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी में पंत ने शानदार 91 रन बनाए थे. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी पंत ने नाबाद 58 रन बनाए थे.

Advertisement

इंग्लैंड के 205 रनों के जवाब में एक समय भारत के 6 विकेट 146 रनों पर गिर गए. लेकिन पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर भारत को बढ़त दिलाई. पंत ने अपना अर्धशतक 82 गेंदों पर पूरा किया. 

अर्धशतक बनाने के बाद पंत ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया. पंत ने एंडरसन और स्टोक्स की गेंदों पर कुछ हैरतअंगेज शॉट्स खेले. चौथा टेस्ट खेल रहे सुंदर ने भी करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement