तीसरे दिन की समाप्ति तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 45 रन बनाए हैं और उसके चार विकेट गिर चुके हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 100 रनों की जरूरत है. इससे पहले बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमट गई थी. बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में लिटन दास ने 73 रन बनाए.पहली पारी के आधार पर भारत को 87 रनों की बढ़त मिली थी. ऐसे में उसे जीत के लिए 145 रनों का टारगेट मिला है.
तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारत ने जीत के लिए 145 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए चार विकेट पर 45 रन बना लिए हैं. जयदेव उनादकट 3 और अक्षर पटेल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 100 रन चाहिए और उसके छह विकेट हाथ में हैं.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को मेहदी हसन मिराज ने आउट किया. कोहली का कैच शॉर्ट लेग पर मोमिनुल ने लिया. आउट होने के बाद विराट कोहली का गुस्सा फूट फूट पड़ा क्योंकि बांग्लादेशी खिलाड़ी दायरे से बाहर आकर सेलिब्रेट करने लगे थे. कोहली ने अंपायर से इसकी शिकायत भी की. भारत का स्कोर- 38/4. अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. शुभमन गिल भी मेहदी हसन मिराज की गेंद पर स्टंप आउट हो गए हैं. गिल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए सात रन बनाए. अब विराट कोहली क्रीज पर उतरे हैं. भारत का स्कोर- 29/3.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. चेतेश्वर पुजारा स्टंप आउट हो गए हैं. पुजारा को मेहदी हसन ने आउट किया. भारतीय टीम का स्कोर- 12/2. अब अक्षर पटेल शुभमन गिल का साथ निभाने आए हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. कप्तान केएल राहुल दो रन बनाकर आउट हो गए हैं. केएल राहुल को शाकिब अल हसन ने चलता किया. भारत का स्कोर- 3/1. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं.
मीरपुर टेस्ट मैच जीतने के लिए भारत को 145 रनों का टारगेट मिला है. बांग्लादेश की दूसरी पारी 70.2 ओवरों में 231 रन पर पैक हो गई. लिटन दास ने 73 और जाकिर हसन ने 51 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए. वहीं आर. अश्विन और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुई. इसके अलावा उमेश यादव और जयदेव को 1-1 सफलताएं मिली. बांग्लादेश ,का आखिरी बल्लेबाज रन-आउट हुआ.
बांग्लादेश का नौवां झटका लग चुका है. ताइजुल इस्लाम एलबीडब्ल्यू आउट हो गए है. ताइजुल इस्लाम ने रिव्यू लिया लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकली. बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 220 रन है. तस्कीन अहमद और खालेद अहमद क्रीज पर हैं.
लिटन दास की पारी का अंत हो गया है. लिटन दास को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया. लिटन ने 98 गेंदों का सामना करते हुए कुल 73 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 219 रन है. बांग्लादेश की कुल बढ़त 132 रनों की हो चुकी है.
खेल के तीसरे दिन चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. बांग्लादेश का स्कोर इस समय तक सात विकेट पर 195 रन है. लिटन दास 58 और तस्कीन अहमद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की लीड अब 108 रनों की हो चुकी है.
नुरुल हसन की तूफानी पारी का अंत हो गया है. नुरुल को अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया. नुरुल ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. बांग्लादेश का स्कोर 159/7. लिटन दास 41 और तस्कीन अहमद 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की लीड 72 रनों की हो चुकी है.
बांग्लादेश को छठा झटका लग चुका है. मेहदी हसन मिराज बिना कोई रन बनाए एलबीडब्ल्यू आउट हो गए है. मेहदी का विकेट अक्षर पटेल ने हासिल किया. फिलहाल लिटन दास और नुरुल हसन क्रीज पर है. बांग्लादेश की लीड सिर्फ 26 रनों की है. बांग्लादेश दूसरी पारी में- 113/6.
बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा है. जाकिर हसन की संघर्षपूर्ण पारी का अंत हो गया है. जाकिर को उमेश यादव ने मोहम्मद सिराज के हाथों आउट कराया. जाकिर ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर- 102/5. लिटन दास और मेहदी हसन क्रीज पर हैं.
दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर इस समय चार विकेट पर 101 रन है. जाकिर हसन 51 और लिटन दास 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. जाकिर हसन का यह महज दूसरा टेस्ट मैच है. जाकिर ने पिछले मुकाबले में शतक लगाया था. बांग्लादेश अब 14 रनों से आगे हो गया है.
तीसरे दिन लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. लिटन दास और जाकिर हसन क्रीज पर मौजूद है. बांग्लादेश का स्कोर- 73/4. यानी कि बांग्लादेश अब भी भारत से पहली पारी के आधार पर 14 रन पीछे है.
मीरपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच की घोषणा कर दी गई है. बांग्लादेश का स्कोर इस समय तक चार विकेट पर 71 रन है. जाकिर हसन 37 और लिटन दास 0 रन पर नाबाद है. बांग्लादेश भारत से अब भी 16 रन पीछे है.
बांग्लादेश के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी है. अब मुश्फिकुर रहीम भी एलबीडब्ल्यू होकर चलते बने हैं. मुश्फिकुर रहीम को अक्षर पटेल ने चलता किया. बांग्लादेश का स्कोर- 70/4. जाकिर हसन और लिटन दास क्रीज पर हैं.
बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है. शाकिब अल हसन पवेलियन लौट गए हैं. शाकिब को जयदेव उनादकट ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. बांग्लादेश का स्कोर- 51/3. मुश्फिकुर और जाकिर हसन क्रीज पर हैं.
20.2 ओवर्स की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 42 रन है. जाकिर हसन 19 और कप्तान शाकिब अल हसन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम से बांग्लादेश अब भी 45 रन पीछे है.
बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिर चुका है. अबकी बार मोहम्मद सिराज ने कामयाबी दिलाई है. सिराज ने मोमिनुल हक को आउट किया. गेंद मोमिनुल के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए पंत के दस्ताने में समां गई. बांग्लादेश का स्कोर दूसरी पारी में 26/2. शाकिब अल हसन 0 और जाकिर हसन 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. आर. अश्विन ने नजमुल हुसैन शंतो को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. नजमुल ने रिव्यू लिया लेकिन वह नाकाम रहा. गेंद पहले पैड पर लगी थी और तीन रेड दिखाए गए. नजमुल ने पांच रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर- 14/1. जाकिर हसन और मोमिनुल क्रीज पर हैं.
मीरपुर टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. नजमुल हुसैन शंतो और जाकिर हसन क्रीज पर हैं. भारत की ओर से दिन का पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका जिसमें पांच रन बने. बांग्लादेश दूसरी पारी में- 12/0. नजमुल हुसैन शंतो 5 और जाकिर हसन सात रन पर खेल रहे हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए थे. नजमुल हुसैन शंतो पांच और जाकिर हसन दो रन बनाकर नाबाद रहे थे. बांग्लादेश अब भी भारत से 80 रन पीछे है. खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम बांग्लादेश को कम स्कोर पर आउट करके मैच जीतने की कोशिश करेगी. तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 9 बजे से शुरू होना है.