Imad Wasim and Mohammad Amir: पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं थम रहा बवाल... अब इन दो स्टार प्लेयर ने खेलने से मना किया

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. उसे अफगानिस्तान से तक हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था. इसके बाद से पाकिस्तान टीम में काफी घमासान मचा हुआ है. पाकिस्तान टीम के क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Advertisement
पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर.(Getty) पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर.(Getty)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

Imad Wasim and Mohammad Amir: भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. उसे अफगानिस्तान से तक हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था. इसके बाद से पाकिस्तान टीम में काफी घमासान मचा हुआ है.

सबसे पहले चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी टीम का साथ छोड़ दिया. इसके बाद सबसे बड़ा झटका बाबर आजम के रूप में लगा, जब उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

इमाद और आमिर ने खेलने से किया मना

टीम में बवाल यहीं नहीं थमा... इसके बाद तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी पाकिस्तान टीम के लिए अगली टेस्ट सीरीज खेलने से मना कर दिया. इसके बाद काफी घमासान देखने को मिला. अब पाकिस्तान टीम के क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 34 साल के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम और 31 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान टीम के लिए खेलने से मना कर दिया है. हफीज ने बताया कि इमाद ने 2 दिन में जवाब देने के लिए कहा था, लेकिन उसने संन्यास का ऐलान ही कर दिया.

हफीज का यह वीडियो हुआ वायरल

हफीज ने आमिर से भी संन्यास तोड़कर घरेलू क्रिकेट खेलने और वहां साबित करने के बाद पाकिस्तान टीम के लिए खेलने की बात कही थी. मगर आमिर ने भी इस ऑफर को ठुकरा दिया. हफीज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो फैन्स को काफी निराशा हुई. फैन्स ने कहा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी दुखद है.

Advertisement

बता दें कि इमाद ने पाकिस्तान टीम के लिए 55 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जबकि आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. यह दोनों ही टीम के स्टार प्लेयर रहे हैं. मगर निजी कारणों से आमिर ने संन्यास तोड़ने से मना कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement