Women's T20 World Cup: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.

Advertisement
ICC Womens T20 World Cup ICC Womens T20 World Cup

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

भारत की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. पहला सेमीफाइनल पांच मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा और इसी दिन इसी मैदान पर दूसरा सेमीफाइनल होगा.

भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रही. ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर रही और तय कार्यक्रम के मुताबिक उसे अब सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की टॉप टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है.

Advertisement

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला सोमवार को न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ हो गया था, लेकिन ग्रुप-बी में कौन सी टीम टॉप पर रहेगी, इसका फैसला दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले के साथ होने वाला था.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ने माना- मैदान पर कोहली काफी जुनूनी

इन दोनों टीमों का मैच एक भी गेंद फेके जाने से पहले रद्द हो गया और इस तरह दोनों टीमो को एक-एक अंक मिले. इस एक अंक के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम सात अंकों के साथ ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गई. इंग्लैंड के छह अंक हैं.

भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में अपने सभी चार मैच जीतकर कुल आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन जीत के साथ छह अंक हासिल किए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन जीत और एक रद्द मैच के साथ कुल सात अंक जुटाए हैं. इंग्लैंड के चार मैचों से छह अंक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement