ODI World Cup 2023 Schedule: फिर बदलेगा वर्ल्ड कप का शेड्यूल? सबसे ताकतवर बोर्ड BCCI पर उठे गंभीर सवाल

भारत की मेजबानी में इसी साल 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसका नया शेड्यूल जारी कर दिया है. मगर इसको लेकर भी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने सवाल उठा दिए हैं...

Advertisement
कप्तान बाबर आजम समेत पाकिस्तान टीम. (Getty) कप्तान बाबर आजम समेत पाकिस्तान टीम. (Getty)

श्रीबाबू गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

ODI World Cup 2023 Schedule: इस साल होने वाला ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 पूरी तरह से भारत की मेजबानी में ही खेला जाएगा. पूरी तरह का मतलब है कि इससे पहले तीन बार वर्ल्ड कप में भारत सह-मेजबान रह चुका है. यानी 1987, 1996 और 2011 में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी मेजबान रहे थे. मगर इस बार यह 13वां सीजन पूरी तरह से भारत में ही होगा.

Advertisement

मगर अब इसी टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट जगत का सबसे ताकतवर बोर्ड (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-  BCCI) कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में आ गया है. यह इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि सबसे पहले 27 जून को जब वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित करने से पहले शायद बोर्ड ने अपने अधीन सभी राज्यों संघों से बात नहीं की होगी.

अहमदाबाद और कोलकाता ने सवाल उठाए

यही कारण रहा था कि सबसे पहले शेड्यूल को लेकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और फिर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम मैनेजमेंट ने सवाल उठाए. उन्होंने अपने यहां होने वाले दो मैचों की तारीखों में बदलाव करनी की मांग कर दी. 

यदि बीसीसीआई इन सभी राज्य संघों से बात करता और फिर आपसी रजामंदी के बाद शेड्यूल घोषित करता, तो शायद शेड्यूल में बदलाव की जरूरत ही नहीं पड़ती. मगर बीसीसीआई ने इन दोनों ही संघों की मांग मानते हुए 9 मैचों में बदलाव कर नया शेड्यूल जारी किया. 

Advertisement

भारत-पाकिस्तान समेत 9 मैचों के शेड्यूल में बदले

पहले वाले शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलना था. मगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैनेजमेंट ने कहा था कि 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन होगा. ऐसे में मैच में सुरक्षा इंतजाम करना नामुमकिन रहेगा. इसका कारण मैच को एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को रिशेड्यूल किया गया.

दूसरी ओर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 12 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना था. मगर स्टेडियम मैनेजमेंट ने कहा कि इस दिन काली पूजा भी होनी है, जिसे राज्य में धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस मैच की तारीख बदलने की भी मांग हुई. तब बीसीसीआई ने इस मैच को भी एक दिन पहले यानी 11 नवंबर को कराने का फैसला किया.

इन दोनों मैचों के अलावा 7 और मैचों के शेड्यूल में बदलाव हुए थे. इनमें श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच भी था, जिसे 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना था. मगर इसकी तारीख बदलकर 10 अक्टूबर कर दी गई थी. मगर अब इसी मैच पर फिर बवाल होता नजर आ रहा है. 

इन 9 मैचों के शेड्यूल में हुए बदलाव

- इंग्लैंड Vs बांग्लादेशः 10 अक्टूबर-  सुबह 10.30 बजे से
- पाकिस्तान Vs श्रीलंका: 10 अक्टूबर-  दोपहर 2.00 बजे से
- ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीकाः 12 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेशः 13 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- भारत Vs पाकिस्तानः 14 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- इंग्लैंड Vs अफगानिस्तानः 15 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश: 11 नवंबर- सुबह 10.30 बजे से
- इंग्लैंड Vs पाकिस्तान: 11 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से
- भारत Vs नीदरलैंड्स: 12 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से

Advertisement

अब हैदराबाद एसोसिएशन ने सवाल उठा दिए

दरअसल, मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक हैदराबाद में 9 अक्टूबर को भी न्यूजीलैंड-नीदरलैंड का मुकाबला होना है. इसके ठीक अगले दिन पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच शेड्यूल है. ऐसे में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने लगातार दो दिन में दो मैच कराने को लेकर असमर्थता व्यक्त की है.

एसोसिएशन ने BCCI को स्पष्ट कर दिया है कि वे 9 अक्टूबर वाले मैच के बाद अगले दिन श्रीलंका-पाकिस्तान के मैच में सिक्योरिटी नहीं दे पाएंगे. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ नागेश्वर राव ने बताया, 'बीती रात हमने बीसीसीआई को लगातार दो दिन मैचों के आयोजन और सिक्योरिटी के बारे में बताया. बोर्ड ने कहा कि फिलहाल इस स्टेज पर बदलाव संभव नहीं होगा, लेकिन आपके अनुरोध की समीक्षा की जाएगी.'

इस तरह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई एक बार फिर मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है. अब उसे जल्द ही कोई फैसला लेना होगा, क्योंकि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को हो जाएगा. ऐसे में बोर्ड के पास ज्यादा समय नहीं रह गया है. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव संभव नहीं: राजीव

मगर इसी बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यूपीटी20 लीग के लॉन्च के मौके पर कहा, 'वर्ल्ड कप में हैदराबाद वेन्यू के लिए मैं जिम्मेदार हूं. यदि कोई समस्या आती है, तो हम उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे. हालांकि वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव एक मुश्किल प्रक्रिया है. इसके होने की संभावना भी बेहद कम है, क्योंकि इसका अधिकार पूरी तरह से बीसीसीआई के पास नहीं है. इसमें सभी टीमें और आईसीसी भी भागीदार है.'

Advertisement

अभ्यास मैच और टूर्नामेंट वेन्यू

वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच सहित कुल 12 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स , बेंगलुरु

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement