Afghanistan vs Uganda 5th match ICC T20 World Cup 2024: रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की शानदार ओपनिंग के बाद तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी की तेज गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू कर कर रहे युगांडा पर 125 रनों की भारी भरकम जीत हासिल की है. इस जीत से अफगानिस्तान ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज गुरबाज (45 गेंदों पर 76 रन) और उनके जोड़ीदार जादरान (46 गेंदों पर 70 रन) ने पुरुषों के टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी (154) दर्ज की, जिससे अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 183/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.
इसके बाद जब युगांडा की टीम रनचेज के लिए उतरी तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी (5/9) ने पहली बार पांच विकेट लेकर युगांडा के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया, इसके बाद यह टीम महज 16 ओवर में 58 रन पर आउट हो गई.
T20 वर्ल्ड कप कप की स्पेशल कवरेज
खास बात यह रही कि अफगानिस्तान ने जो टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की है, वह टी20 वर्ल्ड कप की रनों के अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. यह 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के बाद सभी T20I में अफगानिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी जीत भी है.
टी20आई में अफगानिस्तान के लिए पांच विकेट
5/3 - राशिद खान बनाम आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, 2017
5/9 - फजलहक फारुकी बनाम युगांडा, गुयाना, 2024
5/11 - करीम जनत बनाम वेस्टइंडीज, लखनऊ, 2019
5/13 - समीउल्लाह शिनवारी बनाम केन्या, शारजाह, 2013
5/20 - मुजीब उर रहमान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021 टी20 विश्व कप
5/27 - राशिद खान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिटर्न
6/8 - अजंता मेंडिस (श्रीलंका) बनाम जिम्बाब्वे, हंबनटोटा, 2012
5/3 - रंगना हेराथ (श्रीलंका) बनाम न्यूजीलैंड, चटगाँव, 2014
5/6 - उमर गुल (पाकिस्तान) बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2009
5/9 - फजलहक फारूकी (AFG) बनाम UGA, गुयाना, 2024
5/10 - सैम करन (ENG) बनाम AFG, पर्थ, 2022
T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा जीत अंतर
172 रन - SL बनाम KEN, जोहान्सबर्ग, 2007
130 रन - AFG बनाम SCOT, शारजाह, 2021
130 रन - SA बनाम SCOT, द ओवल, 2009
125 रन - AFG बनाम UGA, गुयाना, 2024
116 रन - ENG बनाम AFG, कोलंबो RPS, 2012
T20 WC में सबसे कम ऑल-आउट टोटल
39 - NED बनाम SL, चटगांव, 2014
44 - NED बनाम SL, शारजाह, 2021
55 - WI बनाम ENG, दुबई, 2021
58 - UGA बनाम AFG, गुयाना, 2024
60 - NZ बनाम SL, चटगांव, 2014
60 - SCOT बनाम AFG, शारजाह, 2021
aajtak.in