Happy Birthday Jack Hobbs: इंग्लैंड का वो बल्लेबाज... जिसने बनाए 199 शतक और 61 हजार से ज्यादा रन

क्रिकेट इतिहास में ऐसे कम ही बल्लेबाज हुए हैं, जिनके नाम फर्स्ट क्लास मैचों में सौ या उससे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के महानतम बल्लेबाज सर जैक हॉब्स का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. साल 1882 में आज ही (16 दिसंबर) के दिन कैंब्रिज में जन्मे हॉब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों एवं शतकों का अंबार लगा दिया था.

Advertisement
Jack Hobbs (getty) Jack Hobbs (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • हॉब्स के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन
  • 199 शतक जड़ने का किया था अद्भुत कारनामा 

Happy Birthday Jack Hobbs: क्रिकेट इतिहास में ऐसे कम ही बल्लेबाज हुए हैं, जिनके नाम फर्स्ट क्लास मैचों में सौ या उससे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के महानतम बल्लेबाज सर जैक हॉब्स का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. साल 1882 में आज ही (16 दिसंबर) के दिन कैंब्रिज में जन्मे हॉब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों एवं शतकों का अंबार लगा दिया था, जिसके आसपास पहुंचना किसी भी बल्लेबाज के लिए असंभव-सा है.

Advertisement

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जैक हॉब्स ने 834 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.70 की औसत से 61760 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 199 शतक और 273 अर्धशतक निकले. नाबाद 316 रन उनका सर्वोच्च फर्स्ट क्लास स्कोर रहा. क्रिकेट इतिहास में हॉब्स से ज्यादा रन, शतक और अर्धशतक आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं बना सका है. हॉब्स ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत साल 1905 में की और 29 साल बाद साल 1934 में उन्होंने इस पर विराम लगाया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने के समय उनकी उम्र 52 साल थी.

सबसे ज्यादा उम्र में जड़ा टेस्ट शतक

1 जनवरी 1908 को अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जैक हॉब्स का इंग्लैंड के लिए शानदार रिकॉर्ड रहा. हॉब्स ने 61 टेस्ट मैचों 56.94 की औसत से 5410 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 28 अर्धशतक निकले और उनका सर्वोच्च स्कोर 211 रन रहा. हॉब्स के 15 में से 12 टेस्ट शतक चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आए थे. हॉब्स के ही नाम सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. हॉब्स ने 46 साल और 82 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह शतक बनाया था.

Advertisement

जैक हॉब्स ने हर्बर्ट सटक्लिफ के साथ मिलकर इंग्लैंड को कई मुकाबलों में शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने 39 टेस्ट मैचों में साथ में ओपनिंग की. इस दौरान सटक्लिफ-हॉब्स ने 87.86 के एवरेज से 3386 रन जोड़े, जिसमें 15 शतकीय एवं 11 अर्धशतकीय पार्टनरशिप शामिल रहे. जैक हॉब्स का टेस्ट करियर 22 साल एवं 23 दिनों तक चला.

साल 1934 में क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद हॉब्स ने पत्रकार के रूप में काम करना जारी रखा. वह 1936-37 में एमसीसी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए और चार किताबें प्रकाशित कीं, जो उस दशक में अच्छी खासी बिकीं. हॉब्स की खेल से जुड़ी सामग्रियों की भी एक दुकान थी, जिसे वह आजीवन चलाते रहे. 1953 में उन्हें 'सर' की उपाधि से सम्मानित किया गया. यह सम्मान पाने वाले हॉब्स पहले प्रोफेशनल क्रिकेटर थे. 21 दिसंबर 1963 को उन्होंने 81साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.



x

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement