Happy Birthday Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम आज (15 अक्टूबर) 28 साल के हो गए हैं. बाबर इस समय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलना है. टूर्नामेंट का आगाज कल (16 अक्टूबर) होगा. इससे एक दिन पहले यानी बाबर के बर्थडे पर सभी 16 टीमों के कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई.
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम का बर्थडे भी एक खास अंदाज में सेलेब्रेट किया गया. सवाल-जवाबों के दौर के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच स्टेज पर एक केक लेकर आए. उन्होंने यह बाबर को किया और मुस्कुराते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने स्टेज पर ही केक काट दिया.
बाबर आजम का केक काटते वीडियो वायरल
बाबर आजम का केक काटने वाला यह सीन कैमरे में कैद हो गया और तुरंत ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस पर कमेंट्स करते हुए फैन्स बाबर को बधाइयां भी दे रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी बाबर की कुछ फोटो शेयर की हैं. इसमें बाबर स्टेज से हटकर एक और केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आईसीसी ने बाबर के फोटो शेयर किए
आईसीसी ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बाबर आजम, ये केक अच्छा दिखाई दे रहा है.' फोटोज में आप देख सकते हैं कि यह केक डबल स्टोरी है और इसे पाकिस्तान टीम की जर्सी वाले ग्रीन कलर से ही बनाया गया है. केक के ऊपर क्रिकेट पिच बनी दिखाई दे रही है, जिसके दोनों तरफ स्टम्प लगे दिख रहे हैं. फोटो में बाबर के साथ नामिबिया, आयरलैंड, UAE और नीदरलैंड टीम के कप्तान ही दिख रहे हैं.
भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा
बता दें कि भारत और पाकिस्तान समेत वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी 16 टीमें पूरी तरह तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान टीमें अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेंगी. यह मैच दीपावली से ठीक एक दिन पहले मेलबर्न में होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
aajtak.in