विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद से ही दिग्गजों ने उन पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया है. किसी ने कोहली का सपोर्ट किया है, तो कोई आलोचना कर रहा है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी उन पर तंज कसा है. गंभीर ने कहा कि कप्तानी किसी का बर्थराइट नहीं है. कोहली को अब अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए.
कोहली ने पिछले साल ही सितंबर में टी20 की कप्तानी छोड़ी थी. इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया. इसके बाद कोहली ने अब टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी. ऐसे में क्रिकेट फैंस का मानना है कि कोहली ने बीसीसीआई के साथ चल रहे मनमुटाव के चलते ही यह फैसला लिया है.
धोनी भी कोहली के अंडर खेले थे
स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान शो में गंभीर से पूछा गया कि क्या कप्तानी छोड़ने के बाद अब कोहली की बल्लेबाजी शानदार हो जाएगी? इसके जवाब में गंभीर ने कहा कि आप क्या नया देखना चाहते हैं? कप्तानी किसी का बर्थराइट नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली की कप्तानी सौंपी थी. इसके बाद धोनी भी कोहली के अंडर खेले थे. जबकि धोनी तीन आईसीसी टूर्नामेंट और 4 आईपीएल खिताब जीत चुके हैं.
कप्तानी जाने के बाद भी एनर्जी कम नहीं हो
गंभीर ने कहा कि मेरा मानना है कि कोहली को अब अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए. जब आप टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखते हैं, तो कप्तानी के बारे में नहीं सोचते हैं. आप सिर्फ टीम इंडिया के लिए मैच जीतने के बारे में सोचते हैं. कप्तान नहीं रहने के बाद सिर्फ इतना बदलाव होता है कि आप टॉस के लिए नहीं जाते और फील्डिंग नहीं जमा पाते. हालांकि आपकी एनर्जी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि देश के लिए खेलना एक गर्व की बात है.
धोनी के बाद ही कोहली को कप्तानी मिली
धोनी ने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद उनके ही कहने पर कोहली को कप्तानी सौंपी गई थी. इसके बाद ही कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 में से सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीते हैं. उनके बाद धोनी का नाम है, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 में से 27 टेस्ट जीते थे.
हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम को तीन टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी. हालांकि, सीरीज का दूसरा टेस्ट चोट के चलते कोहली नहीं खेल पाए थे.
aajtak.in