Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के इस द‍िग्गज क्रिकेटर को मिली 'क्लीन च‍िट', अब दोबारा मैदान में फेंक सकेगा फ‍िरकी, एक्शन को लेकर हुई थी श‍िकायत

37 साल के शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को ‘क्लीन चिट’ मिल गई है और अब वह मैदान पर लौट सकेंगे. वह टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में इंग्लिश काउंटी सर्रे के लिए खेलते हुए शाकिब के एक्शन की शिकायत हुई थी और उसे अवैध ठहराया गया था.

Advertisement
Shakib Al Hasan Shakib Al Hasan

aajtak.in

  • ढाका,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन अब वनडे और दुनिया भर की लीग में खेल सकते हैं. दरअसल, 37 साल के शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को ‘क्लीन चिट’ मिल गई है और अब वह मैदान पर लौट सकेंगे. वह टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं.

पिछले साल दिसंबर में इंग्लिश काउंटी सर्रे के लिए खेलते हुए शाकिब के एक्शन की शिकायत हुई थी और उसे अवैध ठहराया गया था. इसके बाद शाकिब ने जनवरी में चेन्नई में टेस्ट कराया, लेकिन उनका एक्शन वैध करार नहीं दिया गया. इसी वजह से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से उन्हें बाहर रहना पड़ा.

Advertisement

शाकिब ने क्रिकबज से कहा ,‘यह खबर सही है (गेंदबाजी टेस्ट में खरा उतरना) और मैं फिर गेंदबाजी कर सकता हूं .’ उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने गेंदबाजी एक्शन की तीसरी समीक्षा कहां कराई.

उन्होंने आखिरी बार भारत के खिलाफ अक्टूबर 2024 में कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला था. बांग्लादेश को अब श्रीलंका से वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें वह भाग ले सकते हैं. वह आईपीएल का पीएसएल का हिस्सा नहीं हैं. आईपीएल की नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.

ऑलराउंडर शाकिब ने बांग्लादेश के लिए अब तक 247 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37.77 के एवरेज से  4609 रन बनाने के अलावा 317 विकेट भी चटकाए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement