विदेश दौरे पर बैक-अप ऑलराउंडर हो सकते हैं विजय शंकर: कोहली

पंड्या तेज गेंदबाज हरफनमौला के रूप में भारत की पहली पसंद हैं, लेकिन कठिन विदेश दौरों के लिए टीम प्रबंधन विजय शंकर को उनके बैक-अप के रूप में देख रहा है.

Advertisement
कोच शास्त्री और विराट कोच शास्त्री और विराट

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाज हरफनमौला के रूप में भारत की पहली पसंद है, लेकिन कठिन विदेश दौरों के लिए टीम प्रबंधन युवा विजय शंकर को उनके बैक-अप के रूप में देख रहा है.

पंड्या को आराम दिया गया है-विराट कोहली

पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वहीं शंकर को दूसरे टेस्ट के लिए भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई है. कोहली ने हालांकि संकेत दिया कि उसे दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.

Advertisement

'शंकर कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन'

कोहली ने कहा,‘शंकर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसी वजह से टीम में जगह मिली. हमें एक और तेज गेंदबाज हरफनमौला की जरूरत है. हार्दिक हमारी पहली पसंद है, लेकिन हमें उसके जैसे और भी विकल्प तलाशने हैं जिन्हें विदेश दौरों पर बैक-अप के रूप में तैयार किया जा सके.'

'शंकर को ड्रेसिंग रूम में रहने का अनुभव हो'

कोहली ने साफ तौर पर कहा कि वह चाहते हैं कि शंकर को भारतीय ड्रेसिंग रूम में रहने का अनुभव हो और पता चले कि शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के लिए क्या चाहिए. उन्होंने कहा,‘उसे इसलिए यह मौका दिया गया ताकि उसे पता चल सके कि अपने खेल पर उसे और कहां मेहनत करनी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement