चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल सीजन 12 के 29वें मैच में चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है. फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में ऐसी बेहतरीन फील्डिंग की जिससे वह सचिन तेंदुलकर और जैक कैलिस जैसे बड़े दिग्गजों के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
दरअसल, डु प्लेसिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में कुल चार कैच लपके हैं. डु प्लेसिस अब आईपीएल इतिहास में किसी एक पारी में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.
इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. डु प्लेसिस ऐसे छठें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने नीतीश राणा, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक के कैच पकड़े.
IPL पारी में चार कैच लपकने वाले फील्डर
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई 2008
2. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली 2010
3. जैक कैलिस (द. अफ्रीका) - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम डेक्कन चार्जर्स, कोलकाता 2011
4. राहुल तेवतिया (भारत) - दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, मुंबई 2019
5. डेविड मिलर (द. अफ्रीका) - किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस, मुंबई 2019
6. फाफ डु प्लेसिस (द. अफ्रीका) - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता 2019
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए IPL सीजन 12 के 29वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया और पॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान बरकरार रखा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 161 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना के शानदार 58 रनों के दम पर 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 162 रन बना लिए और कोलकाता को धूल चटा दी.
तरुण वर्मा