England vs Australia, 36th Match, Live Cricket Score, Commentary: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में गत चैम्पियन इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड को अब ऑस्ट्रेलिया ने भी 33 रनों से हरा दिया. 4 नवंबर (शनिवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी टीम 48.1 ओवरों में 253 रनों पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार पांचवीं जीत रही. ऑस्ट्रेलिया पांच जीत और दो हार के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. दूसरी तरफ इंग्लैंड की सात मैचों में यह छठी हार रही और वह आखिरी नंबर पर है. इंग्लैंड ने लगातार छह मुकाबले गंवाए हैं. इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई. भारत और साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं.
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने फॉर्म में वापसी करते हुए 90 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं डेविड मलान ने भी 50 रनों की पारी खेली. मलान ने 64 गेंदों की पारी में चार चौके और एक सिक्स लगाया. मोईन अली ने भी 42 रनों का योगदान दिया.
इंग्लैंड के ऐसे गिरे विकेट्स: (253/10, 48.1 ओवर्स)
पहला विकेट: जॉनी बेयरस्टो (0) आउट मिचेल स्टार्क, 0/1
दूसरा विकेट: जो रूट (13) आउट मिचेल स्टार्क, 19/2
तीसरा विकेट: डेविड मलान (50) आउट पैट कमिंस, 103/3
चौथा विकेट: जोस बटलर (1) आउट एडम जाम्पा, 106/4
पांचवां विकेट: बेन स्टोक्स (64) आउट एडम जाम्पा, 169/5
छठा विकेट: लियाम लिविंगस्टोन (2) आउट पैट कमिंस, 174/6
सातवां विकेट: मोईन अली (42) आउट एडम जाम्पा, 186/7
आठवां विकेट: डेविड विली (15) आउट जोश हेजलवुड, 216/8
नौवां विकेट: क्रिस वोक्स (32) आउट मार्कस स्टोइनिस, 253/9
दसवां विकेट: आदिल राशिद (20) आउट जोश हेजलवुड, 253/10
लाबुशेन ने खेली बेजोड़ पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 38 रनों के स्कोर तक दो विकेट खो दिए थे. इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर पारी को संवारा. लाबुशेन-स्मिथ के बीच तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई. स्मिथ और जोश इंग्लिस के आउट होने के बाद भी लाबुशेन की शानदार बैटिंग जारी रही. लाबुशेन ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े.
लाबुशेन के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई के निचले बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान देकर अपनी टीम को 286 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 83 गेंदों पर 71 रन बनाए,जिसमें सात चौके शामिल रहे. वहीं कैमरन ग्रीन ने पांच चौकों की मदद से 47 और स्टीव स्मिथ ने 44 रनों (52 गेंद, तीन चौके) की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं आदिल राशिद और मार्क वुड को दो-दो सफलता प्राप्त हुई.
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट (286/10, 49.3 ओवर्स)
पहला विकेट: ट्रेविस हेड (11), आउट- क्रिस वोक्स (11/1)
दूसरा विकेट: डेविड वॉर्नर (15), आउट- क्रिस वोक्स (38/2)
तीसरा विकेट: स्टीव स्मिथ (44), आउट- आदिल राशिद (113/3)
चौथा विकेट: जोश इंग्लिस (3), आउट- आदिल राशिद (117/4)
पांचवां विकेट: मार्नस लाबुशेन (71) आउट- मार्क वुड (178/5)
छठा विकेट: कैमरन ग्रीन (47) आउट- डेविड विली (223/6)
सातवां विकेट: मार्कस स्टोइनिस (35), आउट- एल. लिविंगस्टोन (241/7)
आठवां विकेट: पैट कमिंस (10), आउट- मार्क वुड (247/8)
नौवां विकेट: एडम जाम्पा (29), आउट- क्रिस वोक्स (285/9)
दसवां विकेट: मिचेल स्टार्क (10), आउट- क्रिस वोक्स (286/10)
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
aajtak.in