England Squad for World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, संन्यास तोड़ने वाले बेन स्टोक्स भी शामिल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय कोर टीम (अस्थायी) का ऐलान कर दिया है. बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Advertisement
इंग्लैंड क्रिकेट टीम. (@ICC) इंग्लैंड क्रिकेट टीम. (@ICC)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

England Squad for World Cup 2023: इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने अपनी कोर टीम (अस्थायी) का ऐलान कर दिया है. इस 15 सदस्यीय टीम में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की भी वापसी हुई है. स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर अब उन्होंने संन्यास तोड़ दिया है.

Advertisement

बता दें कि भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को ही खेलना है. यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

बेन स्टोक्स ने जिताया था पिछला वर्ल्ड कप

पिछला वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में 2019 में खेला गया था. तब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार खिताब जीता था. उस सीजन में बेन स्टोक्स असली हीरो बनकर सामने आए थे. उन्होंने ही अकेले के दम पर इंग्लैंड को चैम्पियन बनाया था.

2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच काफी विवादास्पद रहा था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यह खिताबी मुकाबला टाई हो गया था. संयोग की बात ये रही कि इसके बाद खेला गया सुपर ओवर भी टाई हो गया. फिर बाउंड्री काउंट नियम (ज्यादा चौके लगाने) के तहत इंग्लैंड को चैम्पियन घोषित किया गया. यह नियम काफी विवादास्पद रहा था, जिसे बाद में हटा दिया गया.

Advertisement

इस तरह बेन स्टोक्स ने तोड़ा संन्यास

बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर को लंबा करने के लिए जुलाई 2022 को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर इस बार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और टीम के वनडे कप्तान जोस बटलर ने स्टोक्स को संन्यास तोड़ने के लिए मना ही लिया. अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स फिर से वनडे मैच खेलते दिखाई देंगे. स्टोक्स अभी तक इंग्लैंड के लिए 105 वनडे मैचों में 2924 रन बना चुके हैं और 197 विकेट हासिल कर चुके हैं. 

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की कोर टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, गस एटकिंगसन, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वॉक्स.

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम घोषित

बता दें कि इंग्लैंड को वर्ल्ड कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलनी है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है. वनडे सीरीज में बेन स्टोक्स को चुना गया, जबकि टी20 सीरीज से आराम दिया गया है.

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वनडे और टी20 टीम

Advertisement

इंग्लैंड की वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड की टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, जोश टंग , जॉन टर्नर, ल्यूक वुड.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement