Dilruwan Perera retirement: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका के इस प्लेयर ने लिया संन्यास

श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिलरूवान परेरा ने तुरंत प्रभाव से संन्यास लिया है. वह घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. दिलरूवान परेरा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 20211 में खेला था. 

Advertisement
Dilruwan Perera (File) Dilruwan Perera (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • श्रीलंका के दिलरुवान परेरा ने लिया संन्यास
  • श्रीलंका की अगली टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ

Dilruwan Perera retirement: श्रीलंका के ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 39 साल के दिलरुवान परेरा ने करीब 15 साल के करियर के बाद संन्यास लिया है. हालांकि, वह अभी भी घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिलरूवान परेरा ने तुरंत प्रभाव से संन्यास लिया है. वह घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. दिलरूवान परेरा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 20211 में खेला था. 
 

Advertisement

अगर उनके रिकॉर्ड को देखें तो 2007 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने कुल 43 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1303 रन और 161 विकेट झटके थे. परेरा ने 13 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले भी खेले, जिसमें उनके नाम कुल मिलाकर 16 विकेट ही रहे. 

दिलरुवान परेरा ने ऐसे वक्त पर अपना डेब्यू किया, जब मुथैया मुरलीधरन अपने करियर के पीक पर थे. उसके बाद अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ जैसे खिलाड़ियों को लगातार टीम में जगह मिलती रही. परेरा के करियर का अंदाजा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि 2004 से 2016 के बीच सिर्फ 14 ही मैच खेले, जबकि बाद में वह टीम में रेगुलर भी बने. 

भारत के खिलाफ है अगली टेस्ट सीरीज़

बता दें कि श्रीलंका की टीम को जल्द ही भारत का भी दौरा करना है. अभी टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, हालांकि टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज़ श्रीलंका के खिलाफ ही है. अगर श्रीलंका की टीम की बात करें तो वह फरवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टी-20 मुकाबले खेलने जाएगी, लेकिन श्रीलंका की अगली टेस्ट सीरीज़ भारत के खिलाफ ही है, जो 25 फरवरी से शुरू होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement