स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी मुकाबला खेलने उतरे हैं. कोहली दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं. हालांकि कोहली इस मौके को यादगार नहीं बना पाए और पहली पारी में महज 6 रन बनाकर चलते बने. कोहली को तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बोल्ड किया. कोहली इस छोटी सी पारी के दौरान टच में लग रहे थे, उन्होंने एक शानदार स्ट्रेट डाइव चौका भी लगाया. लेकिन इसके बाद वो अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके.
कप्तान बदोनी ने कर दिया कमाल
किंग कोहली तो पहली पारी में नाकाम रहे, लेकिन दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने महफिल लूटी. बदोनी ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में वनडे स्टाइल में बैटिंग की. बदोनी में दिल्ली की पहली पारी में महज 77 गेंदों पर 99 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. बदोनी अनलकी रहे और वो सिर्फ एक रन से अपना शतक पूरा नहीं कर सके.
आयुष बदोनी को स्पिनर कर्ण शर्मा ने कुणाल यादव के हाथों कैच आउट कराया. बदोनी की कप्तानी पारी के दम पर दिल्ली की टीम पहली पारी के आधार पर लीड लेने में कामयाब रही है. बता दें कि रेलवे ने अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए थे. इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान बदोनी ने अपना पसंदीदा नंबर 4 स्पॉट छोड़ दिया, ताकि विराट कोहली इस नंबर पर खेल सके.
हालांकि पांचवें नंबर पर बैटिंग करने के बावजूद आयुष बदोनी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. बदोनी ने अब तक कुल 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 55.94 की औसत से 1063 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और इतने ही अर्धशतक निकले.
ऐसा है बदोनी का रिकॉर्ड
आयुष बदोनी ने 18 लिस्ट-ए और 75 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर क्रमश: 540 और 1253 रन दर्ज हैं. लिस्ट-ए में बदोनी ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में बदोनी ने 7 फिफ्टी जड़े हैं. बदोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलेंगे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
मुकाबले में दिल्ली की प्लेइंग-11: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा.
मुकाबले में रेलवे की प्लेइंग-11: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव.
aajtak.in