DDCA AGM: जस्टिस दीपक वर्मा बने नए लोकपाल, अध्यक्ष का चुनाव 13 जनवरी को

न्यायमूर्ति दीपक वर्मा को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है.

Advertisement
President of the association will be elected by January 13 President of the association will be elected by January 13

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

न्यायमूर्ति दीपक वर्मा को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है. डीडीसीए एजीम में रविवार को फैसला लिया गया कि नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 13 जनवरी को होगा. डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा, 'हमारे पास पांच बिंदु थे. हमने सभी को लागू कर दिया. कुछ मुद्दों पर बहस हुई, लेकिन कोई विशेष चर्चा योग्य नहीं है.'

Advertisement

एजीएम में कुछ नाटक और हो-हल्ला भी हुआ. संयुक्त सचिव राजन मनचंदा के साथ एपेक्स काउंसिल के सदस्यों द्वारा धक्का-मुक्की किए जाने की भी खबर है. कुछ मुद्दों को लेकर असहमति थी, लेकिन इसके बावजूद एजेंडे को लागू किया गया.

एजेंडे के दो मुद्दे एकाउंट्स से जुड़े हुए थे, जबकि एक मुद्दा दो निदेशकों की पुनर्नियुक्ति को लेकर थी. एक अधिकारी ने कहा, 'लोकपाल के आदेश के मुताबिक 13 जनवरी से पहले हमें अपना नया अध्यक्ष चुन लेना है.'

दिल्ली U-23 खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेगी अनुशासनात्मक समिति

दिल्ली U-23 खिलाड़ियों को लेकर फैसला पांच सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति करेगी. एसएन शर्मा की अध्यक्षता वाली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की अनुशासनात्मक समिति फाइल्स को पढ़ने के बाद यह फैसला लेगी कि बंगाल के खिलाफ सीके नायडू ट्रॉफी मैच से एक दिन पहले होटल में एक महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली की यू-23 टीम के दो सदस्यों के साथ क्या किया जाए.

Advertisement

डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा, 'हम फाइल्स जमा कर रहे हैं. एकबार यह काम पूरा हो गया तो इसे अनुशासन समिति के पास भेजा जाएगा. एसएन शर्मा इस समिति के अध्यक्ष हैं और उनके अलावा इस समिति में चार सदस्य और हैं.' जिन खिलाड़ियों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं, उनके नाम कुलदीप यादव और लक्ष्य थारेजा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement