पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज कोविड-19 की जांच में ‘पॉजिटिव’ पाए गए हैं, लेकिन एक दिन बाद उनका टेस्ट ‘नेगेटिव’ आया है. हफीज और वहाब रियाज इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुने गए उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो मंगलवार को कोविड-19 टेस्ट में ‘पॉजिटिव’ आए थे.
PAK के 10 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, PCB ने माना- हालात अच्छे नहीं
टीम को टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज के लिए रविवार को इंग्लैंड रवाना होना है. हफीज ने बुधवार को ट्विटर पर स्पष्ट किया कि उनका और उनके परिवार के सदस्यों के परीक्षण ‘नेगेटिव’ आए हैं और अपने दावे के सबूत में उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट भी पोस्ट की है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पीसीबी की रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं अपने संतोष के लिए खुद ही परिवार के सदस्यों के साथ परीक्षण करवाने के लिए गया और हमारी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अल्लाह हम सभी को सुरक्षित रखे.'
aajtak.in