आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका में हो रही है. इस वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही काफी बवाल मचा हुआ है. इस बवाल के केंद्र में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड टीगर हैं, जिन्होंने इजरायल के सपोर्ट में बयान दिया था. टीगर के बयान के चलते फिलिस्तीन समर्थकों का ग्रुप विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है. विरोध प्रदर्शन के चलते हिंसा भड़कने की संभावना जताई जा रही है.
टीगर की हुई कप्तानी से छुट्टी
अब साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए डेविड टीगर को अंडर-19 टीम की कप्तानी से हटा दिया है. टीगर को पिछले साल दिसंबर में कप्तान बनाया था और आगामी वर्ल्ड कप उन्हें ही अंडर-19 टीम की कप्तानी करनी थी. हालांकि टीगर बतौर खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी टीम में बने रहेंगे.
सीएसए ने अपने बयान में कहा, 'टीगर को कप्तानी से हटाने का फैसला सभी खिलाड़ियों, साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम और खुद डेविड के सर्वोत्तम हित में लिया गया. वह एक खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ बने रहेंगे. नए कप्तान का ऐलान समय आने पर किया जाएगा. हमें विश्व कप के संबंध में नियमित रूप से सुरक्षा और जोखिम संबंधी अपडेट मिलते रहे हैं. टूर्नामेंट के दौरान विरोध-प्रदर्शन की आशंका जताई गई है. हमें ये भी बताया गया है कि कि वे अंडर -19 कप्तान डेविड टीगर को टारगेट कर सकते हैं.'
टीगर ने दिया था ये बयान
पिछले साल 22 अक्टूबर को ABSA यहूदी अचीवर पुरस्कार समारोह में टीगर को राइजिंग स्टार चुना गया था. टीगर ने तब कहा था, 'हां, मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और मैं राइजिंग स्टार हूं. लेकिन सच्चे राइजिंग स्टार्स इजराइल के युवा सैनिक हैं. इसलिए मैं यह पुरस्कार इजराइल और उसके लिए लड़ने वाले हर एक सैनिक को समर्पित करना चाहता हूं.'
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस साल केपटाउन टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम के बाहर इजराइल विरोधी नारे लगाए थे और डेविड टीगर को कप्तानी से बर्खास्त करने की मांग की गई थी. एक प्रदर्शनकारी ने कहा था, 'डेविड टीगर, तुम हमारे देश के कप्तान बनने के हकदार नहीं हो. 'इन प्रदर्शकारियों ने आजाद फलस्तीन की मांग करते हुए भी नारे लगाए थे.
ऐसा है अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 41 मैच खेले जाने हैं, जो साउथ अफ्रीका के पांच मैदानों पर आयोजित होंगे. अंडर-19 विश्व कप 2024 का शुरुआती मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 19 जनवरी को होगा. फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाना है.
भारतीय टीम को बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसए और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. भारतीय टीम के तीनों ग्रुप मैच ब्लोमफोंटेन में होंगे. भारतीय टीम अपना पहला ग्रुप मैच 20 जनवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मैच 25 जनवरी को आयरलैंड से होगा. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 28 जनवरी को यूएसए के खिलाफ रखा गया है.
aajtak.in