ICC Rankings: वर्ल्ड कप के बीच T20 रैंकिंग में फेरबदल, ये खिलाड़ी बना नंबर-1 ऑलराउंडर, कोहली-रोहित फिसले

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस अब टी20 में नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं. स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा को रैंकिग में नुकसान झेलना पड़ा है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब सुपर 8 स्टेज में पहुंच चुका है. सुपर आठ में कुल 8 टीमों ने जगह बनाई है. ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को रखा गया है. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को रखा गया है. सुपर 8 का पहला मैच 19 जून को साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच होना है. वहीं भारतीय टीम 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी.

Advertisement

वर्ल्ड कप के बीच बुधवार (19 जून) को आईसीसी ने अपडेटेड टी20 रैंकिंग जारी की है. टी20 रैंकिंग में इस बार बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस अब टी20 क्रिकेट में नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं. स्टोइनिस के 231 रेटिंग अंक हो गए हैं. वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी अब चौथे नंबर (213 अंक) पर खिसक गए हैं. श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसारंगा (222 अंक) अब दूसरे और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (218 अंक) तीसरे नंबर पर हैं.

सूर्या टॉप पर, कोहली-रोहित को नुकसान

टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-4 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारतीय धुरंधर सूर्यकुमार यादव 837 रेटिंग अंकों के साथ पहले, फिल साल्ट दूसरे, बाबर आजम तीसरे और मोहम्मद रिजवान चौथे नंबर पर हैं. उधर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पांच पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन आठ पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वह एक स्थान गिरकर सातवें नंबर पर आ चुके हैं. स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी रैंकिग में नुकसान झेलना पड़ा है. कोहली और रोहित दो-दो पायदान गिरकर क्रमश: 50 और 51वें नंबर आ गए हैं. रिंकू सिंह भी दो स्थान गिरकर 37वें पायदान पर आ गए हैं.

अक्षर पटेल भी दो स्थान लुढ़के

गेंदबाजी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन का बड़ा फायदा हुआ है. अकील ने छह पायदान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. इंग्लैंड के आदिल राशिद पहले स्थान पर बने हुए हैं. अल्जारी जोसेफ भी छह स्थान ऊपर चढ़कर 11वें पोजीशन पर आ गए हैं. जबकि वेस्टइंडीज के ही गुडाकेश मोती 16 स्थान की छलांग लगाकर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल अब दो स्थान लुढ़ककर 9वें नंबप पर आ गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement