C Hari Nishaanth Marriage: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर ने रचाई शादी, आईपीएल डेब्यू होना बाकी- Video

हरि निशांत को सीएसके ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. लेकिन इस सीजन भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

Advertisement
सी हरि निशांत (Twitter/CSK) सी हरि निशांत (Twitter/CSK)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • CSK के प्लेयर हैं सी. हरि निशांत
  • आईपीएल में नहीं हुआ है डेब्यू

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार प्लेयर सी. हरि निशांत ने शादी कर ली है. निशांत ने गुरुवार (9 जून) को अनु के साथ सात फेरे लिए. सीएसके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर कर निशांत को बधाई दी है. निशांत को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पदार्पण करना बाकी है, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से नियमित रूप से खेलते हैं.

Advertisement

सीएसके ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हरि की शादी हो गई! हम आपको सुपर कपल कहकर संबोधित करते हैं.'

25 साल के हरि निशांत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 में शानदार प्रदर्शन किया था. निशांत ने उस टूर्नामेंट में 41 की औसत से 246 रन बनाए, जिसमें फाइनल में 35 रन की खेली गई पारी भी शामिल है. निशांत ने अपने बचपन के दोस्त और सीएसके के ही प्लेयर एन जगदीशन के ऊपरी क्रम में शानदार बैटिंग की. जगदीशन उस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (364 रन) बनाने वाले खिलाड़ी थे. निशांत ने 2019-20 सीजन में तमिलनाडु के लिए एक प्रथम श्रेणी मैच भी खेला, लेकिन वहां प्रभाव डालने में वह असफल रहे.

20 लाख में बिके थे निशांत

चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 2021 की मिनी-नीलामी में हरि निशांत को बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन वह टीम प्रबंधन को प्रभावित करने में विफल रहे थे. हरि निशांत को सीएसके ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी एक बार फिर 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा, लेकिन इस सीजन में भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

Advertisement

सी हरि निशांत को एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके रिटेन कर सकती है क्योंकि अंबति रायडू, रॉबिन उथप्पा जैसे प्लेयर्स अब क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. आईपीएल 2022 में सीएसके की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह  नौंवे स्थान पर रही थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement