'टेस्ट क्रिकेट को मरते नहीं देखना चाहता ...', ब्रायन लारा को क्यों कहनी पड़ी ये बात?

Brian Lara On Test Cricket Future: दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. लारा ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट की मौत हो. लारा ने इसके लिए बडे़ बोर्ड वाले देश से गुहार लगाई है.

Advertisement
Brian Lara Brian Lara

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

Brian Lara On Test Cricket 'Death': टेस्ट क्रिकेट में सर्वाध‍िक 400 रन बनाने वाले दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका यह बयान टेस्ट क्रिकेट को लेकर है. लारा ने कहा कि वह नहीं चाहते है कि टेस्ट क्रिकेट की मौत हो, इसके लिए लारा ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेल‍िया से गुहार लगाई है. 

लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट से पहले यह बयान दिया. इसके लिए उन्होंने बड़े क्रिकेट बोर्ड भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाहर भी इस फॉर्मेट को महत्व देने की गुहार लगाई है. वेस्टइंडीज 17 जनवरी से ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत कर रहा है. दौरे में सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जिसके मैच एडिलेड और ब्रिस्बेन में होंगे. 

Advertisement

अपने जमाने के धाकड़े लेफ्टी बल्लेबाज लारा इस समय कमेंट्री और के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं, उन्होंने  'द एज' से वर्तमान स्थिति और टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के बारे में बात की.

लारा ने कहा कि वह खिलाड़ियों के दृष्टिकोण को समझते हैं, जो जब टेस्ट के बजाय टी20 क्रिकेट को चुनकर खुद को आर्थ‍िक तौर पर मजबूत करने की कोश‍िश करते हैं. ऐसे में अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए फाइनेंश‍ियल सिक्योरिटी को बुरा नहीं माना जा सकता है. 

लारा ने कहा कि कुल मिलाकर खेल बहुत ही शॉर्ट टर्म की चीज होती है. क्रिकेट में आपको यह पता नहीं होता है कि आप कब अंदर है और कब बाहर है. 

क्ल‍िक करें: टेस्ट क्रिकेट को बचाने के '5 तंत्र'... क्या टी20 और वनडे को मिलेगी कड़ी टक्कर?
 

Advertisement

हाल में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के अपने आगामी टेस्ट दौरे के लिए दूसरे दर्जे की टीम की घोषणा की है, इसमें कुल मिलाकर 8 अनकैप्ड ख‍िलाड़ी शामिल हैं. यहां तक उनके कप्तान भी नील ब्रांड (Neil Brand) हैं, जोकि अनकैप्ड ख‍िलाड़ी हैं.

अफ्रीकी टीम के टॉप क्लास ख‍िलाड़ी SA20 के दूसरे सीजन की वजह सेअनुपलब्ध हैं, यहां तक ​​कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भी कई नए चेहरों से भरी हुई है. इसके बाद से ही टेस्ट मैच के भव‍िष्य पर सवाल उठ रहे हैं. 

मुझे क्रिकेट से प्यार है, मैं इसे मरते देखना नहीं चाहता 

लारा ने कहा, 'एक ऐसे व्यक्त‍ि के रूप में जिसने टेस्ट क्रिकेट खेला है, खेल के प्रति जो प्यार मेरे मन में है, वह कुछ ऐसा है जिसे मैं खत्म होते हुए नहीं देखना चाहता. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को महत्व वापस दिलाने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के माध्यम से कोई रास्ता निकाल सकते हैं.' 

लारा ने इस दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट के पुराने दिनों को भी याद किया. वह बोले- जब वे हराने वाली टीम हुआ करते थे, 1970 और 80 के दशक में वेस्ट इंडीज क्रिकेट के शानदार दिन हुआ करते थे. उन्होंने आगे कहा कि तब हम लगभग हर बार ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में होते थे. उस दौरान हम हम दुनिया भर का दौरा करने वाली पसंदीदा टीम थे, अब भारत ऐसी टीम में शामिल हैं. 

Advertisement

आखिरी बार वेस्टइंडीज ने दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था जब उन्होंने दो टेस्ट खेले थे जिनमें से दोनों हार गए थे. वे वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में दो मैचों में एक हार और एक ड्रॉ के साथ सातवें स्थान पर हैं. 

स्टीव वॉ ने भी उठाए थे टेस्ट क्रिकेट के भव‍िष्य पर सवाल 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो मैचों की सीरीज के लिए दूसरे दर्जे की टेस्ट टीम की घोषणा की थी. इसके बाद इसी मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ख‍िलाड़ी स्टीव वॉ ने भी सवाल उठाए थे. वॉ ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका की इस हरकत को तब 'अपमानजनक' करार दिया था. वहीं वॉ ने इस मामले में अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) सहित शीर्ष क्रिकेट बोर्डों से आगे आकर टेस्ट क्रिकेट को बचाने का आग्रह किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement