Virat Kohli vs BCCI: विराट बनाम BCCI, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बयान से लेकर बोर्ड के जवाब तक, क्या-क्या हुआ?

बुधवार को विराट कोहली वनडे कप्तानी छिन जाने के बाद पहली बार प्रेस के सामने आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस का एजेंडा दक्षिण अफ्रीका दौरे की बजाए टीम इंडिया का हालिया विवाद बना. लगभग एक हफ्ते पहले विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था और कमान रोहित शर्मा को सौंप दी गई थी.

Advertisement
Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • वऩडे कप्तानी जाने के बाद विराट की पहली PC
  • मीटिंग में ही कप्तानी से हटाने की जानकारी मिली: कोहली

टीम इंडिया गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने वाली है, इसके ठीक एक दिन पहले बुधवार को विराट कोहली वनडे कप्तानी छिन जाने के बाद पहली बार प्रेस के सामने आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस का एजेंडा दक्षिण अफ्रीका दौरे की बजाए टीम इंडिया का हालिया विवाद बना.

लगभग एक हफ्ते पहले विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था और कमान रोहित शर्मा को सौंप दी गई थी. जिसके बाद मंगलवार को एक खबर आई कि विराट ने पहले से ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से दोबारा आराम की मांग की जिससे वह अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिता सकें. 

Advertisement

1. विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते ही इस बात को साफ कर दिया कि वह भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी शामिल रहेंगे. विराट के इस बयान से साफ हो गया कि विराट कोहली 19 जनवरी से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर दिखेंगे. हालांकि, रोहित की फिटनेस पर भी अभी सवाल बरकरार हैं. 

2. विराट कोहली ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक नए विवाद को भी खड़ा कर दिया. विराट कोहली ने बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के विरोध में बयान देते हुए कहा कि उन्हें किसी ने भी टी-20 कप्तानी छोड़ने से मना नहीं किया था. इसके पहले सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट से टी-20 कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध किया गया था लेकिन वह इस बात को नहीं माने थे. 

Advertisement

3. विराट ने यह भी जानकारी दी कि उन्हें टी-20 कप्तानी से हटाने के फैसले को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए सेलेक्शन मीटिंग के बाद बाद बताया गया. जिसके लिए उन्होंने खुद हामी भरी. विराट के इस बयान से बोर्ड और कप्तान के बीच एक बड़ा Communication Gap भी सामने आया. विराट की बातों से साफ नजर आ रहा था कि वह इस पूरे प्रकरण से खुश नहीं थे.

4. जब विराट ने टी-20 कप्तानी छोड़ी थी तब उन्होंने सेलेक्टर्स को इस बारे में जानकारी दे दी थी कि वह वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहना चाहते हैं. विराट कोहली के मुताबिक उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि इस बारे बोर्ड और सेलेक्टर्स जो भी निर्णय लेंगे वह उन्हें मंजूर होगा. 

5. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ विवाद की खबरों को भी सिरे से नकार दिया. विराट ने कहा कि वह इस सवाल का जवाब देते हुए थक गए चुके हैं. उनके और रोहित के बीच किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. 

6. विराट कोहली ने साथ ही यह भी कहा कि उनका ICC न जीत पाना उनकी कप्तानी जाने का एक बड़ा कारण बना और वह पूरी तरह से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए हमेशा एक सैनिक की तरह अपना बेस्ट करेंगे. 

Advertisement

7. टेस्ट कप्तान कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, 'अनुभव, भरोसे और आत्मविश्वास के मामले में हम बहुत अच्छी स्थिति हैं और इस बार हम कुछ विशेष कर सकते हैं और बतौर टीम हम जो नतीजा चाहते हैं वो हासिल भी कर सकते हैं'.  

8. विराट कोहली के सौरव गांगुली के विरोध में दिए गए बयान के बाद बीसीसीआई के सूत्रों ने जानकारी दी कि बोर्ड की तरफ से विराट को सितंबर में टी-20 की कप्तानी न छोड़ने के लिए कहा गया था साथ ही सेलेक्टर्स ने उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाने से पहले फोन पर जानकारी भी दी. 

अब सभी को इंतजार करना चाहिए कि विराट कोहली की कल की प्रेस वार्ता के बाद सौरव गांगुली और विराट के विरोधाभासी बयानों को लेकर BCCI की ओर से कोई स्पष्टीकरण आएगा. अभी तक बोर्ड और कप्तान के बीच साफ तौर पर एक बड़ा Communication Gap भी सामने आया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement