Babar Azam on Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक ने बताया भविष्य का नंबर-1 प्लेयर, तो बाबर आजम ने दिया ऐसा रिएक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अभी वनडे और टी20 रैंकिंग में नंबर-1 हैं. जबकि टेस्ट में वह 5वें नंबर पर काबिज हैं....

Advertisement
Dinesh Karthik and Babar Azam (Twitter) Dinesh Karthik and Babar Azam (Twitter)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • बाबर आजम ने नंबर-1 बनने के लिए कही ये बातें
  • लगातार हो रहे क्रिकेट के बीच फिट रहना जरूरी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर बड़ा बयान दिया था. कार्तिक ने कहा था कि बाबर जल्द ही तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं. बाबर को अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव का फायदा मिल रहा है.

Advertisement

कार्तिक के इस बयान पर अब बाबर आजम का भी रिएक्शन आ गया है. एक पत्रकार ने बाबर को बताया कि कार्तिक ने आपके बारे में यह बात कही है. इस पर बाबर ने कहा कि तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनना बड़ी चुनौती है. इसके लिए फिट रहना बेहद जरूरी है. बता दें कि बाबर अभी वनडे और टी20 रैंकिंग में नंबर-1 हैं. जबकि टेस्ट में वह 5वें नंबर पर काबिज हैं.

'नंबर-1 बनने के लिए फिट रहना जरूरी'

बाबर ने कहा, 'बिल्कुल, बतौर खिलाड़ी सभी का यह सपना होता है कि वह तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 प्लेयर बने, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत और फोकस होना बेहद जरूरी है. ऐसा जरूरी नहीं है कि यदि आप एक या दो फॉर्मेट में नंबर-1 हैं, तो तीसरे में भी आपके लिए ये आसान होगा. यदि आप नंबर-1 बनना चाहते हैं, तो आपको खुद को फिट और ट्रैक पर रखना होगा.'

Advertisement

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'यहां बिना गैप के लगातार क्रिकेट खेली जा रही. ऐसे में आपको एक्स्ट्रा फिट रहने की जरूरत है. मैं भी इसी तरह की प्रैक्टिस करता हूं. फिलहाल, वनडे और टी20 क्रिकेट में सब ठीक चल रहा है. उम्मीद करता हूं कि टेस्ट क्रिकेट भी शानदार प्रदर्शन कर सकूं.'

क्या कहा था दिनेश कार्तिक ने?

कार्तिक ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ पर कहा था, ‘शत प्रतिशत हो सकता है (वह तीनों फॉर्मेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में सक्षम हैं). वह (बाबर) स्तरीय खिलाड़ी हैं जो अपनी बल्लेबाजी के शीर्ष पर हैं और उन्हें आने वाले समय में कुछ टेस्ट मैच खेलने हैं. उन्होंने खेल के तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है और अलग-अलग बैटिंग पॉजिशन में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं. मुझे लगता है कि उनमें क्षमता है.’

उन्होंने कहा, ‘बाबर फ्रंट फुट पर खेलें या बैक फुट पर, उनकी गेंद को स्ट्राइक करने की क्षमता शानदार है. वह गेंद को ऐसी जगह मारते हैं जहां सबसे ताकतवर शॉट लगता है और यह उन्हें विशेष खिलाड़ी बनाता है.’ कार्तिक ने कहा, ‘हम काफी मजबूत ‘फैब फोर’ की बात कर रह हैं और बेशक वे अधिक समय से खेल रहे हैं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि बाबर में इसे ‘फैब फाइव’ बनाने की क्षमता है.’

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement