एक चैम्पियन टीम क्या होती है और वह क्या कर सकती है, इसकी बानगी ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर पेश की है. मौजूदा विजेता ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उतार-चढ़ाव भरे मैच में खतरनाक वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने विपक्षी टीम को 289 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 273/9 बना पाई.
इन दोनों के बाद स्टार्क ने अपना कमाल दिखाया और अहम समय पर टीम को विकेट निकाल कर दिए. स्टार्क के अलावा पैट कमिंस ने दो और एडम जाम्पा ने एक विकेट लिया. 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज को शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा झटका दे दिया. इविन लुइस (1) पैट कमिंस की गेंद पर स्मिथ को कैच दे बैठे.
इस बार लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को राहत दी. उन्होंने 99 के कुल स्कोर पर पूरन को कप्तान फिंच के हाथों कैच कराया. फिर होप को शिमरोन हेटमेयर (21) का साथ मिला. यह जोड़ी भी ज्यादा आगे नहीं जा पाई और 149 के कुल स्कोर पर शिमरोन हेटमेयर रन लेने की जल्दबाजी में रन आउट हो गए.
होप एक छोर पर साथ ढूंढ रहे थे. कप्तान जेसन होल्डर (51) ने उनका साथ दिया, लेकिन इस बार होप साझेदारी तोड़ कर चलते बने. उन्हें कमिंस ने 190 के कुल स्कोर पर ख्वाजा के हाथों कैच कराया. होप ने अपनी पारी में 105 गेंदें खेलीं और 7 चौके मारे. आईपीएल में अपने तूफान से कई मैच पलटने वाले आंद्रे रसेल के सामने यहां भी लगभग वैसी स्थिति थी, जिससे आईपीएल ने उन्हें अवगत कराया था, लेकिन रसेल आईपीएल की सफलता नहीं दोहरा पाए और स्टार्क के सामने नतमस्तक हो गए.
कप्तान होल्डर और कार्लोस ब्रैथवेट ने फिर ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाला. यह दोनों स्कोरबोर्ड आगे बढ़ा रहे थे और ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावनाओं को कम करते जा रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने एक बार फिर स्टार्क को जिम्मेदारी सौंपी. स्टार्क इस बार भी सफल हुए. उन्होंने पहले कार्लोस ब्रैथवेट को 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और फिर होल्डर को चलता किया.शेल्टन कोटरेल (1) को स्टार्क ने बोल्ड कर अपना 5वां शिकार बनाया. शेल्टन कोटरेल के रूप में विंडीज ने अपना नौवां विकेट खोया. एश्ले नर्श ने नाबाद 19 रन बनाए. ओशाने थॉमस चार गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए बिना रन बनाए नाबाद लौटे.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत (38/4) के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी करते हुए 49 ओवरों सभी विकेट खोकर 288 रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ (73) और नाथन कुल्टर नाइल (92) ने शानदारी पारी खेली. इससे पहले कप्तान एरॉन फिंच (6), डेविड वॉर्नर (3), ख्वाजा (13) , मैक्सवेल (0) और मार्कस स्टोइनिस (19) सस्ते में निपट गए. वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक विकेट कार्लोस ब्रैथवेट (67/3) ने लिए.
तरुण वर्मा