Australia tour of Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने किया पाकिस्तान के साथ 'खेल', वनडे सीरीज़ नहीं खेलेंगे वॉर्नर-मैक्सवेल समेत ये बड़े नाम

पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च से शुरू होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम देने का फैसला किया है.

Advertisement
David Warner with Pat Cummins (Getty) David Warner with Pat Cummins (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सीमित ओवर टीम का ऐलान
  • 29 मार्च से शुरू होगी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज
  • रावलपिंडी में खेले जाएंगे वनडे और टी-20 मुकाबले

24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है. यह दौरा पाकिस्तान में क्रिकेट वापसी के लिए काफी अहम माना जा रहा है. पिछले साल न्यूजीलैंड के ठीक मुकाबले वाले दिन दौरे को रद्द करने के फैसले के बाद पाकिस्तान को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी थी. 4 मार्च से शुरू हो रहे इस दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट टीम का ऐलान पहले ही कर चुकी है, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

स्टार खिलाड़ियों को आराम

ऑस्ट्रेलिया की इस टीम से कई बड़े नाम गायब हैं. डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क का नाम शामिल नहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया है. वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होनी है. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाने हैं. पहला वनडे 29 मार्च, दूसरा वनडे 31 मर्च और तीसरा वनडे मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाना है. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) अपने से अनुबंधित खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले कुछ मुकाबलों के लिए जल्द नहीं छोड़ेगा. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी लीग में हिस्सा ले पाएंगे. हालांकि अभी आईपीएल के मुकाबलों की तारीखों का औपचारिक ऐलान होना बाकी है. ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 5 अप्रैल को टी-20 मुकाबलों से होगा. 

Advertisement

6 अप्रैल के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लीग में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इस टीम में जोश इंग्लिस शॉन एबॉट, बेन मैक्डरमॉट, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ को मौका दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान एरॉन फिंच के हाथो में होगी. 

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- एरॉन फिंच (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, जैसन बेहेरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरुन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस, लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैक्डरमॉट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्क स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement