Cricket in Asian Games: एशियन गेम्स में नहीं दिखेगा टीम इंडिया का जलवा! सामने आया BCCI का बयान

10 सितंबर से 25 सितंबर तक होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट भी शामिल है, लेकिन भारतीय टीम इस गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएगी. हालांकि अभी इस पर फाइनल निर्णय होना बाकी है.

Advertisement
BCCI (Getty) BCCI (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएगी टीम इंडिया
  • फाइनल निर्णय लेना अभी बाकी

इस साल सितंबर में हांग्झू में होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट प्रतिस्पर्धा भी होनी है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम कि हिस्सेदारी की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अभी इस पर फैसला होना बाकी है और वह अपनी पहले की प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला होगा. एशियन गेम्स का आयोजन सितंबर माह में होना है. 

Advertisement

एशियन गेम्स 10 सितंबर से 25 सितंबर तक खेले जाने हैं, जिसके 3 हफ्ते बाद टी-20 विश्व कप की भी शुरुआत होगी. इसी बीच एशिया कप का भी आयोजन होना है ऐसे में टीम इंडिया का एशियन गेम्स में हिस्सा लेना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

जय शाह ने रॉयटर्स से कहा, 'जहां तक एशियन गेम्स में हिस्सेदारी की बात है तो इस पर अभी विचार किया जा रहा है कि हमें दोनों (महिला और पुरुष) टीमें भेजनी हैं या नहीं. इस पर हम पुरानी प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखकर कोई फैसला करेंगे.'

क्लिक करें: भारत को मिली ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी, 4 दशक बाद जीती बोली

जय शाह ने दिया ये बयान

एशियन गेम्स के आयोजन के समय ही भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड का भी दौरा करना है. जहां उन्हें 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले भी खेलने हैं. बोर्ड सेक्रेटरी ने भी द्विपक्षीय सीरीजों को प्राथमिकता देने कि बात की है.

Advertisement

उनका मानना है कि, 'बोर्ड ने इस मुश्किल वक्त सभी का साथ दिया है और बोर्ड अपनी द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं का पूरा सम्मान करता है. हम भारत में अपने फैंस के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह बेहद जरूरी है कि हम अपने घरेलू सीजन को सुरक्षित रखें. एफ़टीपी [फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम] जो बनाया गया है उसका पालन करने की आवश्यकता है.'

हाल ही में ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल करने की चर्चा हो रही थी लेकिन BCCI की तरफ से इस पर अभी भी सहमति नहीं बन सकी है, हालांकि बोर्ड के सचिव जय शाह का कहना है कि ICC और BCCI दोनों सेम पेज पर हैं और दोनों क्रिकेट की ग्रोथ के लिए ओलंपिक में शामिल होना जरूरत मानते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement