Andrew Symonds: पत्नी से अलग रह रहे थे एंड्रयू साइमंड्स, बेटी के बर्थडे से 3 दिन पहले हो गई मौत!

एंड्रयू साइमंड्स का 46 साल की उम्र में निधन हो गया. कार एक्सीडेंट में साइमंड्स की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया. अब उनके करीबी दोस्त ने साइमंड्स के परिवार से जुड़ी कुछ बातें सामने रखी हैं.

Advertisement
Andrew Symonds (File) Andrew Symonds (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • एंड्रयू साइमंड्स की मौत की जांच जारी
  • पत्नी से अलग रहे थे साइमंड्स- दोस्त ने बताया

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की 15 मई को एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स देर रात को जब कार चलाते हुए कहीं जा रहा थे उस वक्त क्वींसलैंड में उनका रोड एक्सीडेंट हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. अब उनके दोस्त और पूर्व क्रिकेटर जिमी मेहर ने एंड्रयू से जुड़ी हुई कुछ बातें बताई हैं. 

Advertisement

जिमी मेहर ने एक इंटरव्यू में बताया कि रॉय (एंड्रयू साइमंड्स) के परिवार पर काफी दुख टूट पड़ा है, क्योंकि इसी 18 मई को साइमंड्स की बेटी क्लोए अपना 10वां जन्मदिन मनाएगी. यह पहला जन्मदिन होगा, जब पिता के बिना होगा. 

उन्होंने ही जानकारी दी कि एंड्रयू साइमंड्स और उनकी पत्नी लौरा अलग रह रहे थे और सेप्रेशन के बीच में ही थे. हालांकि इसके बावजूद वह दोस्त बने रहे और बच्चों के साथ वक्त बिताते रहे. लौरा बच्चों के साथ सिडनी में रह रही थीं, जबकि एंड्रयू अकेले ही टाउन्सविल में थे. जब एक्सीडेंट की खबर आई, तब लौरा अपने बच्चों के साथ टाउन्सविल पहुंचीं. 

जिमी मेहर ने कहा कि यह काफी मुश्किल है क्योंकि परिवार इस तरह के दुख से गुजर रहा है, अभी बच्चे छोटे हैं और उन्होंने अपने पिता को खो दिया है. वह कोशिश करेंगे कि बच्चों का ख्याल रखेंगे, लेकिन एक पिता का होना काफी अहम चीज़ होती है. 

Advertisement

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार अभी पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है, उसके बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी. बता दें कि एंड्रयू साइमंड्स की बहन ने भी उनकी मौत के बाद बयान दिया था कि उन्हें नहीं मालूम कि वह आधी रात को ऐसे इलाके में क्या कर रहा था. बहन ने क्रैश साइट पर जाकर एक स्पेशल नोट भी छोड़ा है. 

आपको बता दें कि 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स की गिनती ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में होती थी. उनके नाम करीब 5 हज़ार से ज्यादा वनडे रन और 100 से अधिक विकेट दर्ज हैं. जबकि वह दो वर्ल्डकप विजेता टीम के हिस्सा भी रहे हैं. एंड्रयू साइमंड्स की अचानक मौत से उनके फैन्स, दोस्त हर कोई हैरान था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement