IPL Media Rights: IPL मीडिया राइट्स में हाथ आजमा सकती है ये कंपनी, क्रिकेट फील्ड में मारी एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मीडिया राइट्स का टेंडर बस कुछ ही हफ्ते दूर है. संभावित दावेदारों में से एक अमेजन प्राइम वीडियो ने क्रिकेट लाइव स्ट्रीमिंग में प्रवेश करने की घोषणा की है. अमेजन प्राइम वीडियो पर एक जनवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण होगा.

Advertisement
Amazon Prime video Amazon Prime video

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • अमेजन प्राइम वीडियो पर यूजर्स देख पाएंगे लाइव मैच 
  • अमेजन ने खरीदे हैं न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रसारण अधिकार

IPL Media Rights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मीडिया राइट्स का टेंडर बस कुछ ही हफ्ते दूर है. संभावित दावेदारों में से एक अमेजन प्राइम वीडियो ने क्रिकेट लाइव स्ट्रीमिंग में प्रवेश करने की घोषणा की है. अमेजन प्राइम वीडियो पर एक जनवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण होगा.

नवंबर 2020 में प्राइम वीडियो  न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से विशेष लाइव क्रिकेट अधिकार हासिल करने वाली भारत की पहली स्ट्रीमिंग सेवा बन गई थीं. बहु-वर्षीय सौदे के एक हिस्से के रूप में न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले पुरुषों और महिलाओं के एकदिवसीय, टी20 और टेस्ट मैच विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होंगे.

Advertisement

अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी की नजरें आगामी आईपीएल मीडिया राइट्स टेंडर पर है. एक सूत्र ने बताया, 'अमेजन निश्चित रूप से बोली लगा सकता है. वे अब स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ क्रिकेट के लिए तैयार हैं. मुझे नहीं लगता कि वे आईपीएल की बोली लगाने से कतराएंगे.'

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में घोषणा की है कि आईपीएल मीडिया राइट्स टेंडर जल्द ही आयोजित किया जाएगा. जनवरी से पहले संभावित बोलीदाताओं के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. गांगुली के मुताबिक टेंडर के जरिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 40,000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई होने की उम्मीद है.

गांगुली ने कहा, 'दो आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए 12,000 करोड़ अभूतपूर्व था. इंतजार करें,क्षहमें आईपीएल मीडिया राइट्स से 40,000 करोड़ से अधिक मिलना चाहिए. निविदा जल्द ही बीसीसीआई की ओर से आयोजित की जाएगी.'

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए नए मीडिया राइट्स पार्टनर को अंतिम रूप देने के लिए बीसीसीआई ई-नीलामी मॉड्यूल का उपयोग कर सकता है. इनसाइडस्पोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आंतरिक रूप से तय किया है कि ई-नीलामी बेहतर कीमत सुनिश्चित करेगी.

मीडिया राइट्स के नए चक्र की नीलामी 5 साल की अवधि यानी 2023 से 2027 तक के लिए की जानी है. डिज्नी स्टार नेटवर्क, सोनी, रिलायंस वायकॉम 18 और अमेजन प्राइम वीडियो संभावित बोली लगाने वाली पार्टी हो सकती है.

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर पहली बार स्ट्रीम होगी, जिसमें पहला मुकाबला 1 से 5 जनवरी के बीच माउंच माउंगानुई, तोरंगा में खेला जाएगा. प्राइम के मेंबर्स हर दिन भारतीय समयानुसार 3.30 बजे लाइव देख सकेंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement