उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रविवार को मिले युवक के खून से लथपथ शव के मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की साजिश मृतक की पत्नी, साली और साली के प्रेमी ने मिलकर रची थी. धोखे से बुलाकर युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी.