दिल्ली के गढ़ी इलाके में एक कपल ने मिलकर पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी. यहां 22 मई को एक युवक की लाश मिली, जिसकी पहचान बिहार के अरुण महतो के नाम से हुई. जो यहां पर अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. पहले महिला ने उसे जंगल में बुलाया और फिर पति के साथ मिलकर हत्या कर दी. 18 मई से अरुण महतो गायब था, जब उसके भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई तो पुलिस ने पूरी सच्चाई सामने ला दी. सुशील और उसकी पत्नी ने लोहे की रोड से अरुण की हत्या की और उसका मोबाइल भी गायब कर दिया था.