यूपी के बागपत में यूपी पुलिस के एक सिपाही पर महिला ने रेप, ब्लैकमेल और शादी का झांसा देकर शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बच्चों समेत थाने में आत्मदाह की धमकी देती नजर आ रही है. महिला का कहना है कि आरोपी सिपाही सुशील, जो इस समय सहारनपुर में तैनात है, उसने उससे दोस्ती की, शादी का वादा किया और फिर अठ्ठारह महीने तक बीस बार दुष्कर्म किया.