चुनाव के बाद बिहार में लोगों की उम्मीदें सिर्फ राजनीतिक स्लोगन तक सीमित नहीं हैं. जनता को असली बदलाव चाहिए, जैसे कि समाव , नौकरी के अवसर, और पलायन रोकने के लिए ठोस कदम. खासकर महिलाओं का सम्मान तभी सुनिश्चित होगा जब उन्हें महंगाई की मार से राहत मिलेगी.