नाटक 'हमारे राम' ने जहां एक ओर नाट्य विधा को लोगों के बीच फिर से नए कलेवर में पहुंचाया तो वहीं रामकथा के महान खलनायक के चरित्र को निभाकर आशुतोष राणा ने उसे जीवंत कर दिया. रावण की भूमिका और रामकथा के अलग पहलुओं पर आशुतोष राणा से आजतक ने बात की. क्या है दशरथ होने का असली अर्थ? जानें.