डॉक्टरों से बात करने पर वेट लॉस ड्रग्स, खासकर skinny pins को लेकर एक अलग और जटिल स्थिति सामने आती है. कई endocrinologists बताते हैं कि उनके क्लिनिक में ज्यादातर मरीजों को वेट लॉस ड्रग्स की जरूरत नहीं होती जबकि जिन्हें यह दवा लेना चाहिए, वे इसे लेने से कतराते हैं. यह समस्या इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि लोगों के बीच इन दवाओं को लेकर बहुत सारे मिथक और गलतफहमियां हैं.