अमृतसर के अटारी वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान की सीमा बेहद करीब है. सर्दियों में यहां घना कोहरा छा जाता है जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है. इस दौरान ड्रोन और स्मगलिंग जैसी चुनौतियां बढ़ जाती हैं. बॉर्डर सुरक्षा बल थर्मल इमेजिंग, पैदल गश्त और घुड़सवारी से सतर्क रहते हैं. कोहरे की आड़ में किसी भी गतिविधि पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त तैयारी रहती है.