मध्य प्रदेश के बैतूल में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग यात्री नीचे गिर गया. हालांकि, आरपीएफ जवान की सतर्कता और तत्परता से उसकी जान बच गई. इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जवान ने बुजुर्ग की जान बचा ली. घटना शुक्रवार शाम बैतूल रेलवे स्टेशन की है.