उत्तराखंड के रुड़की में बिजली कटौती को लेकर सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ अनोखा और सख्त कदम उठाते हुए उनके सरकारी आवासों की बिजली आपूर्ति कटवा दी. विधायक की इस कार्रवाई से न सिर्फ बिजली विभाग में हड़कंप मच गया, बल्कि यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. करीब 15 दिन पहले विधायक वीरेंद्र जाति ने बिजली विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता अमित कुमार से मुलाकात की थी और देहात क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताई थी.