यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले सपा-बीजेपी के बीच पोस्टर war जारी है. राजधानी लखनऊ के चौराहों पर तरह-तरह के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. अब बीजेपी नेता की तरफ से नया पोस्टर लगाया गया है...उसमें लिखा है कि बंटेन्गे तो कटेन्गे...अब हिंदू और नहीं सहेंगे. हिंदू अब एकजुट रहेंगे."