उदयपुर में शख्स ने अपनी ही पत्नी को गोरा बनाने का झांसा देकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया. इस दिल दहला देने वाली वारदात में महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी. मामला कोर्ट में पहुंचा तो उदयपुर की सेशन कोर्ट ने इसे ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट’ मानते हुए दोषी पति को फांसी की सजा सुनाई. कोर्ट ने साफ कहा कि ऐसा अपराध केवल एक महिला के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे समाज और मानवता के खिलाफ है.