खुशमिजाज और जिंदादिल वैशाली ठक्कर के सपने बड़े थे. वो इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलना चाहती थीं, साथ ही पर्सनल लाइफ में सेटल डाउन होने का भी सपना देखती थीं. मगर उनकी लव लाइफ को राहुल नाम के शख्स का ऐसा ग्रहण लगा कि हर रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाता. राहुल, जिसे एक वक्त वैशाली ने डेट भी किया था, वो ही शख्स उनकी जिंदगी में जहर घोलेगा, इसकी एक्ट्रेस ने कभी कल्पना नहीं की होगी.