फिल्म सालार का टीजर रिलीज हो गया है. ये मूवी 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर में पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रभास की दमदार झलक दिखी है. टीजर मूवी लवर्स को एक्साइटमेंट से भर देगा. ये पैन इंडिया मूवी होगी. प्रभास और KGF डायरेक्टर प्रशांत नील का ये साथ में पहला प्रोजेक्ट है.