उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जब शासन और प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया, तो फतेहपुर के कृपालपुर गांव की महिलाओं ने खुद रिंद नदी पर लकड़ी का पुल बनाना शुरू कर दिया. यह गांव बिंदकी तहसील के देवमई विकास खंड में स्थित है, जहां महिलाएं अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरतों को देखते हुए नदी पर अस्थायी पुल बना रही हैं.